मंत्री सुरेश राठखेड़ा की मुश्किलें बढ़ी, शिवपुरी की घटना पर मानव अधिकार आयोग ने लिया संज्ञान
मंत्री सुरेश राठखेड़ा की मुश्किलें बढ़ी
Minister Suresh Rathkheda faced increased difficulties; the Human Rights Commission took cognizance of the incident in Shivpuri.
भोपाल। शिवपुरी के पोहरी से बीजेपी उम्मीदवार मंत्री सुरेश राठखेड़ा की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने उनके भतीजे के मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक से जांच प्रतिवेदन
मांगा है।शिवपुरी के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रंजिश के चलते बीजेपी प्रत्याशी राठखेड़ा के भतीजों ने एक युवक को
प्रत्याशी के विरूद्ध प्रचार करने के लिये अधमरा होने तक पीटा, जिससे उसे गंभीर चोट आई है। उसे ग्वालियर भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामलें में दोषियों एवं कुछ अज्ञात लोगों के विरूद्ध मारपीट और एसएसी/एसटी एक्ट का मामला दर्ज किया है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक,
शिवपुरी से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई एवं पीड़ित पक्ष की सुरक्षा के संबंध में की गई व्यवस्था का प्रतिवेदन 10 दिन में मांगा है।