71 रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान कर बिटिया मिशिका के जन्मदिन को बनाया खास

71 blood donors made daughter Mishika’s birthday special by donating blood enthusiastically.
भोर भजन की पंक्ति तो साँझ आरती गीत…
गायत्री मंत्र के जाप सी बेटी परम् पुनीत…
हरिप्रसाद गोहे
आमला । किसी कवि की ये पंक्तियां बेटियों से जुड़ी शुभता को इंगित करती है, और पिता के लिए तो बेटी से जुड़े ये भाव कई गुना बढ़ जाते है, आमला के व्यवसायी व समाजसेवी राजा राठौर भी अपनी बेटी के प्रति स्नेहिल भाव से परिपूर्ण हो प्रतिवर्ष उसके जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते है, इसी क्रम में आज 5 अक्टूबर,दिन रविवार को उनके द्वारा बिटिया मिशिका के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। राजा राठौर एवं जनसेवा कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में 71 रक्तदाताओं ने बढ़, चढ़कर रक्तदान किया।

राजा राठौर बताते है कि रक्तदान महादान ही नही बल्कि जीवनदान भी है, इसलिए मेरी इच्छा रहती है कि मेरी बेटी के जन्म वाले दिन रक्तदान शिविर आयोजित हो,ताकि इस शुभ दिन कुछ लोगो को जीवनदान मिल सके। विगत कुछ वर्षों से मैं इस दिन शिविर आयोजित कर रहा हूँ,और जनसेवा कल्याण समिति व अन्य संस्थाये व शहर के जिंदादिल रक्तदाता मेरे इस प्रयास को निरन्तर सफल बनाते जा रहे है।
जनसेवा कल्याण समिति के राहुल धेण्डे व सागर चौहान बताते है कि थैलीसीमिया, सिकलसेल जैसी बीमारियों एव घायल रोगियों के लिये रक्त की निरन्तर आवश्कयता पड़ती रहती है, और रक्त की पूर्ति का एकमात्र जरिया रक्तदान है, और इस तरह अपने परिजनों के जन्मदिन या अन्य विशेष दिन रक्तदान शिविर आयोजित करना अपने आप मे अनूठा प्रयास है, परोपकार का परोपकार एवं दुआएं अलग से।

समिति के अमित यादव व नितिन ठाकुर का कहना है आमला अब रक्तदान के गढ़ के रूप में पहचाना जाने लगा है, इसके लिए सभी रक्तदाता संस्थाए एवं रक्तदाता बधाई के पात्र है, हम देखते है कि पहले शहर में इक्का-दुक्का रक्तदान शिविर ही आयोजित होते थे और उसमें भी लोगो का समर्थन नही मिलता था, पर अब इसके बिल्कुल विपरीत शहर में रक्तदान की अलख जग रही है, युवा, महिलाएं व हर वर्ग में रक्तदान के प्रति जागरूकता देखने को मिल रही है।

समिति के शुभम खातरकर और अनिल सोनपुरे बताते है हाल ही में नवरात्रि के उपवास निकले है,परन्तु इसके बावजूद भी रक्तदाताओं के उत्साह में कोई कमी दिखाई नही दी। सिविल हॉस्पिटल में आयोजित इस रक्तदान शिविर में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि विधायक डॉक्टर योगेश पंडाग्रे, नपाध्यक्ष नितिन गाडरे , मनोज मालवे, व अन्य राजनेता, व्यापारिक संगठनो,धार्मिक संस्थाओ व सामाजिक समितियों के सदस्य रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाने के लिये पहुँचे। ब्लड बैंक अधिकारी अंकिता सीते,बैतूल ब्लड बैंक टीम से राजेश बोड़कड़े,मूरतलाल उइके, निलेश जावलकर व आमला हॉस्पिटल से लखन सिंह, राजू मानकर भी विशेष सहयोगियों के रूप में उपस्थित रहे।

साथ ही सभी अथितियों व रक्तदाताओं ने इस अवसर पर मिशिका राठौर को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रदान की और उज्ज्वल भविष्य की कामना ईश्वर से की। आयोजन को सफल बनाने में राजू मदान,अभिषेक टिकारे वैभव देशमुख, गोल्डी भाटिया, शौर्य सोनी, वंश सोनी, बंटी प्रजापति अजय नायडू, नीरज बारसकर व डॉ शिशिरकांत गुगनानी का सहयोग मिला।