मोहन सरकार का पहला बजट आज, उपमुख्यमंत्री देवड़ा करेंगे पेश
Mohan government’s first budget today, Deputy Chief Minister Deora will present
Mohan government’s first budget today, Deputy Chief Minister Deora will present
प्रदेश विधानसभा में सीएम डॉ. मोहन यादव सरकार का पहला बजट आज पेश होने जा रहा है। प्रदेश का वित्त विभाग संभाल रहे डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा सदन में बजट प्रस्तुत करेंगे। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों ने इस बार सदन के लिए कई खास तैयारियां की हैं।
मोहन सरकार से रोजगार की मांग
मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में लोगों को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ता है। ऐसे में जनता की सरकार से उम्मीद है कि राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ें ताकि उन्हें अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर न होना पड़े। लोगों को अपना गांव, घर-परिवार छोड़कर अन्य स्थानों पर जाना पड़ता है। खासकर ऊर्जाधानी जैसे जिले में यह समस्या है। गांवों में रोजगारपरक प्रशिक्षण शुरू हो जाएं तो कई युवा अपना स्वंय का व्यापार और रोजगार कर सकते हैं।
पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने कसा तंज
बजट प्रस्तुत होने से पहले पूर्व कृषि मंत्री एवं कसरावद विधायक सचिन यादव ने कहा कि न मध्यप्रदेश के लिए भाजपा का रोड मैप है और न ही कोई संकल्प है। आज जो बजट पेश होगा वो सिर्फ आंकड़ों की जादूगरी और बाजीगरी है। सरकार कर्ज लेकर घी पीने वाली है, कर्ज पर लगने वाले ब्याज को चुकाने के लिए भी कर्ज ले रही है, यह कैसा वित्त प्रबंधन है। यह घोटालों की सरकार है, इनकी जितनी भी योजनाएं होती है, उनमें सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा है और सरकार माफिया चला रहे हैं।
प्रदेश के बजट से किसानों को उम्मीद
मध्य प्रदेश में पेश हो रहे बजट को लेकर किसानों को भी मोहन सरकार से बड़ी उम्मीद है। किसानों का मनाना है कि एक्सपोर्ट टैक्स में सरकार कमी कर किसानों को राहत पहुंचा सकती है। इसके अलावा कृषि यंत्र और किसानी से जुड़े सामान पर टैक्स कम किया जा सकता है, जिससे किसानों की लागत कम हो और उन्हें राहत मिले। इस बार किसान बजट को लेकर काफी उम्मीदें लगाकर बैठे हैं।