Monsoon Update: राजधानी समेत कई शहरों में तूफानी बारिश का अलर्ट
Monsoon Update: Alert of stormy rain in many cities including the capital
Monsoon Update: Alert of stormy rain in many cities including the capital
इन दिनों मौसम का मिजाज अचानक बदल रहा है। शनिवार की सुबह शहर के मौसम में कुछ ठंडक घुल गई। सुबह 6 बजे भी काले-सफेद बादलों से शहर ढंका नजर आया। जबकि शुक्रवार की सुबह से हल्की धूप छांव के बाद दोपहर बाद कई हिस्सों में तेज बारिश हुई।
लगभग एक घंटे तक पुराने और नए शहर के कई स्थानों पर बारिश का क्रम चलता रहा और शहर की कई सड़कें और कॉलोनियां पानी-पानी हो गईं।
शुक्रवार को अरेरा हिल्स मौसम केंद्र में शाम 5:30 बजे तक 28.4 और बैरागढ़ में 24 मिमी बारिश हुई। इसके कारण शनिवार को मौसम में उमस और गर्मी से राहत मिल गई।
आज भी ऐसा ही रहेगा मौसम (Bhopal Rain Alert today)
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले दो दिन (Bhopal Weather Forecast Next 2 Days) राजधानी भोपाल में मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। मौसम विभाग ने यहां हल्की से मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है।
16 के बाद तेज हो सकती है बारिश (MP Monsoon Update)
मौसम विज्ञानी और फोरकास्ट इंचार्ज डॉ. दिव्या सुरेंद्रन ने बताया कि फिलहाल मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा। मानसून (MP Monsoon Update) ट्रफ अभी अमृतसर की ओर चली गई है, इस समय नमी के कारण बादल, बारिश का सिलसिला चल रहा है, जो जारी रहेगा। 16 के बाद मानसून ट्रफ के नीचे आने के बाद बारिश की गतिविधियों में तेजी (Heavy Rain Alert) आ सकती है।
जुलाई महीने में अब तक 6 इंच बारिश
राजधानी भोपाल में मानसून के आगमन के बाद ही लगातार बारिश का क्रम चल रहा है। 1 जून से अब तक शहर में 414 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से 141.9 मिमी अधिक है। जून माह में जहां 276.9 मिमी बारिश हुई थी, वहीं जुलाई में अब तक 137.1 मिमी बारिश हो चुकी है। इसी प्रकार शुक्रवार शाम तक भी 24 मिमी बारिश हुई है।
बारिश होते ही तीन डिग्री गिरा तापमान
दोपहर में नए और पुराने शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। बारिश के बाद शहर के तापमान में तीन डिग्री से अधिक की गिरावट आ गई। सुबह 11:30 बजे शहर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री था, जबकि दोपहर 2:30 बजे 25.9 डिग्री पर पहुंच गया।
अगले 2 दिन ऐसा रहेगा मौसम (Bhopal Weather Forecast Next 2 days)
मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल में शनिवार के साथ ही अगले 2 दिन 14 और 15 जुलाई को भी बारिश का येला अलर्ट जारी किया है। यहां बैरागढ़ में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है, आकाशीय बिजली गिर सकती है।
40 से ज्यादा शहरों में 14-15 जुलाई को बारिश का येलो अलर्ट (MP Rain Alert on 14-15 July)
पूर्वी रायसेन, शहडोल, बाणसागर बांध पर तेज बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। सीहोर, पश्चिम रायसेन, सागर, दमोह, बैतूल, छिंदवाड़ा, पंढुर्ना,पेंच, देवास, अशोकनगर, शिवपुरी, मुरैना, ग्वालियर, भिंड, सीधी, संजय डुबरी एनपी, दतिया,रतनगढ़, शाजापुर, इंदौर,एपी, बुरहानपुर, पन्ना,टीआर, सतना,चित्रकूट, मैहर, रीवा, मऊगंज, टीकमगढ़, दक्षिण बालाघाट, गुना, राजगढ़ में बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।
भोपाल,बैरागढ़ एपी, झाबुआ, धार, नीमच, मंदसौर, आगर, खंडवा, हरदा, नर्मदापुरम, श्योपुर, नरसिंहपुर, जबलपुर, डिंडोरी, मंडला, अनूपपुर, उमरिया, छतरपुर, सिंगरौली में शाम के समय बिजली गिरने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।