MPPSC Assistant Professor परीक्षा में 70 हजार से अधिक आवेदन, 1930 पदों के लिए दो चरणों में परीक्षा
इंदौर
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) की सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2024 के लिए पंजीयन प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। कुल 26 विषयों में 1930 रिक्त पदों के लिए 80 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इसमें खेल अधिकारी और ग्रंथपाल पदों के लिए भी पंजीयन कराए गए हैं।
आयोग अब इन परीक्षाओं को दो चरणों में आयोजित करने की तैयारी में जुटा है। परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके मुताबिक पहला चरण जून में और दूसरा चरण जुलाई में आयोजित किया जाएगा।
सहायक प्राध्यापकों के सबसे ज्यादा पद खाली
प्रदेश के 580 सरकारी कॉलेजों में शिक्षकों की भारी कमी है, जिनमें सर्वाधिक पद सहायक प्राध्यापकों के रिक्त हैं। अकेले रसायन शास्त्र (केमिस्ट्री) विषय में 199 पदों पर भर्ती होनी है। इसके अलावा वनस्पति विज्ञान (190), प्राणी विज्ञान (187), भौतिकी (186) और गणित (177) पद रिक्त हैं।
अन्य विषयों में इतिहास (97), अर्थशास्त्र (130), राजनीति विज्ञान (124), हिंदी (113), वाणिज्य (111), अंग्रेज़ी व भूगोल (96-96) पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं मराठी, उर्दू, संस्कृत साहित्य और संगीत जैसे विषयों में भी पद उपलब्ध हैं।
इसके अलावा 187 खेल अधिकारी और 87 ग्रंथपाल के पद भी शामिल हैं। पहले चरण की परीक्षा एक जून को आयोजित होगी, जिसमें 16 विषयों की परीक्षा होगी। दूसरे चरण की परीक्षा 27 जुलाई को होगी, जिसमें 12 विषयों की परीक्षा कराई जाएगी।
आवेदन के लिए अधिक समय मिला
सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा की अधिसूचना 30 दिसंबर 2024 को जारी की गई थी। प्रारंभिक आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से 26 मार्च तक निर्धारित थी, लेकिन न्यायालय के निर्देशानुसार आयोग ने पंजीयन के लिए 12 दिन का अतिरिक्त समय प्रदान किया। इस विस्तार के कारण अब तक 1930 पदों के लिए 70 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
सितंबर से प्रारंभ होंगे साक्षात्कार
एमपीपीएससी का प्रयास है कि भर्ती प्रक्रिया में कोई देरी न हो। वर्ष 2022 की भर्ती प्रक्रिया वर्तमान में जारी है, जिसके जुलाई-अगस्त तक पूर्ण होने की संभावना है। अधिकारियों के अनुसार वर्ष 2024 की भर्ती के साक्षात्कार सितंबर से प्रारंभ होंगे और चार से पांच महीनों में पूरी प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी।