जबलपुर। युवक की पीठ में खंजर घुसा हुआ था और पुलिस उसका इलाज करवाने के बजाय उसे थाने में खड़ा करके 1 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ करती रही। यह फोटो जबलपुर के गढ़ा थाना का है।
युवक का नाम सोनू बताया गया है। वह हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कराने आया था। पुलिस को उसे तत्काल मेडिकल के लिए ले जाना चाहिए था परंतु पुलिस ने सबसे पहले कागजी कार्रवाई शुरू की और वह खड़ा रहा। सोनू ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात उसके घर के बाहर गोलू और उसके साथियों ने उस पर हमला किया है।
चाकू उसकी भीड़ में घुस गया था। लगातार खून निकल रहा था परंतु पुलिस उसे अस्पताल ले जाने की बजाय मामला दर्ज करने की कागजी कार्रवाई में लगी रही। सोनू 1 घंटे से ज्यादा समय तक थाने में खड़ा रहा।
recent visitors 331









