भोपाल. भोपाल में 12 साल की लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. वारदात को तीन लड़कों ने अंजाम दिया है. आरोपियों से लड़की की दोस्ती ऑनलाइन गेम खेलते समय हुई थी. आरोपी रेप करने के बाद लड़की का अश्लील वीडियो सोशल साइट पर अपलोड करने की धमकी दे रहे थे. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
लड़की का आरोप है कि तीन लड़के उसको घुमाने ले गये थे तभी पहली बार उसके साथ रेप किया. घटना के बारे में बुधवार को लड़की ने अपनी मां को बताया तो रेप का खुलासा हुआ. इसके बाद मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के नाम फैजुल, रिजवान और फरहान है.
recent visitors 288









