MP : मंत्री व बीजेपी प्रत्याशी समर्थन के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता के चरणों में गिरे
![](https://saharasamachaar.com/wp-content/uploads/2020/10/download-1-7.jpg)
भोपाल. ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक मंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इसमें कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए प्रद्युम्न सिंह तोमर कांग्रेस कार्यकर्ता के सामने घुटनों के बल बैठकर वोट मांगते नजर आ रहे हैं. शिवराज सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर कांग्रेस के कार्यकर्ता रघुनाथ सिंह तोमर के घर गए थे, यहां वो उनके चरणों में गिरकर समर्थन के लिए गिड़गिड़ाते दिखे. मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव सहित कुछ और नेताओं ने इसका वीडियो साझा करते हुए तंज कसा कि कांग्रेस के कुछ नेता बिक सकते हैं मगर कार्यकर्ता नहीं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘देखिए कैसे एक बिकाऊ मंत्री ने कांग्रेस के टिकाऊ कार्यकर्ता के आगे घुटने टेक दिए, कांग्रेस के चंद नेता बिकाऊ हो सकते हैं मगर कांग्रेस का प्रत्येक कार्यकर्ता टिकाऊ है.’
समर्थन हासिल करने के लिए एक तोमर के चरणों में गिरे दूसरे तोमरएक तोमर के चरणों में गिरते दूसरे तोमर का यह वीडियो वायरल हो रहा है और चर्चा के केंद्र में है. यह वीडियो इस बात का इशारा करता है कि कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में जाने वाले नेता किस अवस्था से गुजर रहे हैं.वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भी इस वीडियो को ट्वीट करते हुए कहा, यही फर्क है बिकाऊ और टिकाऊ में. कांग्रेस को अपने टिकाऊ कार्यकर्ताओं और नेताओं का पूरा ख्याल रखना चाहिए. अभी तो घुटने टेके हैं. तीन नवंबर तक साष्टांग करेंगे. चुनाव हारने के बाद आंख दिखाएंगे.’