नरेंद्र सिंह तोमर की कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार ने इलेक्शन कमीशन से की शिकायत
Narendra Singh Tomar’s Congress candidate Satyapal Singh Sikarwar complains to the Election Commission
श्यौपुर ! लोकसभा चुनाव के बीच एक बार फिर से विधानसभा अध्यक्ष नरेद्र सिंह तोमर की शिकायत इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया में की गई है. कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार ने उनके खिलाफ संवैधानिक पद के दुरुपयोग की शिकायत की है. मध्य प्रदेश के श्यौपुर लोकसभा सीट का चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है. यहां विधान सभा अध्यक्ष व दिमनी विधायक नरेंद्र सिंह तोमर की मुश्किलें फिर बढ़ सकती है. एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार ने विधान सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की चुनाव आयोग में शिकायत की है और पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. यह शिकायत 24 अप्रैल को की गई है.
श्यौपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार ने बुधवार को निर्वाचन आयोग को भेजी शिकायत में लिखा है कि मप्र के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. बीती 16 अप्रैल का एक वीडियो भी इस शिकायत में सत्यपाल ने दिया है.
शिकायत के साथ वीडियो भी दिया
सत्यपाल का कहना है कि वीडियो शहर की पंचायती धर्मशाला का है. इसमें नव वर्ष मिलन समारोह के नाम पर व्यापारियों को एकत्रित किया गया और विधान सभा अध्यक्ष ने मंच से कहा कि पहले वह सिर्फ मंत्री थे तो दो चार विभाग ही उनके पास थे लेकिन अब मैं विधान सभा अध्यक्ष हूं और मेरे अंदर में सभी मंत्री आते है. मैं जब चाहूंगा उन्हें यहां बुलाकर आपका काम करवा सकता हूं. पद के दुरुपयोग की शिकायत
कांग्रेस प्रत्याशी ने इस वीडियो को आधार बता कर कहा कि विधान सभा अध्यक्ष लगातार अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं
कांग्रेस प्रत्याशी ने इस वीडियो को आधार बता कर कहा कि विधान सभा अध्यक्ष लगातार अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं. उनका सम्मान अधिक है. इसलिए वे बार बार ऐसा ना करें. उन पर अपने पद का प्रभाव दिखा कर लोगों को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया है.