रेल्वे इंस्टीट्यूट चुनाव में नैशनल रेल्वे मजदूर यूनियन ने लहराया जीत का परचम

National Railway Mazdoor Union wins Railway Institute elections
- पैनल की सभी (9) सीटे जीतकर रचा इतिहास।
- मुकाबले में सीआरएमएस को दी करारी शिकस्त।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। रेल्वे इंस्टीट्यूट आमला के लिए आज चुनाव संपन्न कराया गया। आज सोमवार हुए चुनाव में मुख्य मुकाबला नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन एवं सेंट्रल रेलवे मजदूर यूनियन के बीच था। दोनों ही यूनियनों जीत दावा कर रही थी। वहीं दोनों के बीच कड़ा मुकाबला भी देखा जा रहा था।बहरहाल रेल्वे इंस्टीट्यूट आमला के लिए हुए प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में नैशनल रेल्वे मजदूर यूनियन ने निकटतम प्रतिद्वंदी सेंट्रल रेल्वे मजदूर यूनियन को इंस्टीट्यूट चुनाव में करारी शिकस्त देकर जीत का परचम लहराया है।

आपको बता दे घोषित चुनाव परिणामों में नेशनल रेल्वे मजदूर यूनियन ने पैनल की सभी (9) सीटे जीतकर इतिहास रच दिया ।इंस्टीट्यूट चुनाव में नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के प्रत्याशियों ने जबरदस्त जीत दर्ज की जिसमें सचिव पद पर राकेश चौकीकर और कोषाध्यक्ष के पद पर रितेश कुमार ने शानदार जीत दर्ज की और लाल सलाम का लाल परचम लहराया।वहीं सदस्य के तौर पर अनूप गौर,एम के ठेपे,पवन मिश्रा,अजय अड़लक,रितेश मानकर,नरेंद्र कुमार कोगे,पवन देशमुख ने शानदार जीत दर्ज की।पैनल वोट में 203 वोट नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन पैनल को और 123 पैनल वोट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ को मिले।
नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के राजेश कोसे,वाय आर ढोटे, पंकज ढोटे ने बताया कि ये जीत हमारे रेल कर्मचारी साथियों की जीत है और लोगों ने जो हमें साथ दिया है उसके हम ऋणी है।रेलवे इंस्टीट्यूट आमला का सर्वांगीण विकास जो हर रेल कर्मचारी के हित में हो उसे करने का पूरा पूरा प्रयास करेंगे।इस जीत को हर रेल कर्मचारी साथी और यूनियन के हर सदस्य की जीत बताया
चुनाव परिणाम के बाद नेशनल रेलवे मजदूर यूनियन के सदस्यों द्वारा भारी आतिशबाजी की गई ढोल ढमाके के साथ विजय जुलूस निकाला।तथा मिठाइयां बाटी।