पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आमला में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया।
National Unity Day was celebrated in PM Shri Kendriya Vidyalaya Amla.
- दिलाई राष्ट्रीय एकता की सपथ ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय वायु सेना स्थल आमला में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता को सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया।
विद्यालय के एनसीसी, स्काउट गाइड, और अन्य सभी छात्राओं ने पूरे जोश और उत्साह से भाग लिया। सबसे पहले विद्यालय प्राचार्य मदन मोहन कटियार ने प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और राष्ट्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। प्राचार्य कटियार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह दिवस अनेकता में एकता के महत्व को रेखांकित करने के साथ-साथ भारतीय समाज के विविध पहलुओं
जैसे धर्म ,भाषाओं, संस्कृतियों और परंपराओं को दर्शाता है और उनकी सराहना करता है उन्होंने कहा कि अंग्रेजों की कुटिल चाल के बावजूद सरदार वल्लभभाई पटेल की महानतम देन थी की 562 छोटी बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण किया गया।उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण खातरकर ,रुपेश चौधरी , कृष्ण कुमार साहू, सुनील कुमार श्रीवास्तव, हेमंत वर्मा नर्मदा प्रसाद सोलंकी रोशन पटवारी ,तनुश्री सरकार ,लावण्या, सचिन विनय तिवारी सहित सभी शिक्षक शिक्षकों का योगदान सराहनीय रहा कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कंचन तिवारी और तबस्सुम खान ने किया ।
Ümraniye süpürge filtre satın al Servis kalitesinden çok memnun kaldım. https://oolibuzz.com/read-blog/26424