गढ़ा शक्तिपीठ में नवरात्र महोत्सव का भव्य समापन,जवारा जुलूस, भक्त भोज और गरबा ने बढ़ाई रौनक

The grand finale of the Navratri festival at Garha Shaktipeeth, with Jawara procession, devotee feast and Garba adding to the gaiety.

जितेंद्र श्रीवास्तव (विशेष संवाददाता)
जबलपुर। गढ़ा स्थित श्री मातेश्वरी शक्तिपीठ में नौ दिवसीय शारदीय नवरात्र महोत्सव का समापन भक्ति और उत्साह के माहौल में सम्पन्न हुआ। समापन अवसर पर भव्य जवारा जुलूस और विशाल भक्त भोज का आयोजन किया गया।

दुर्गा सप्तशती यज्ञ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब
आचार्य पंडित तुलाराम शास्त्री के सानिध्य में आयोजित दुर्गा सप्तशती यज्ञ में क्षेत्रभर से हजारों भक्तों ने भाग लिया और श्री राज राजेश्वरी को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

महिलाओं का गरबा कार्यक्रम बना आकर्षण का केंद्र
नवरात्र के अंतिम दिनों में क्षेत्रीय महिलाओं द्वारा दो दिवसीय रंगारंग गरबा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आयोजन को खास बना दिया।

संस्थान ने जताया आभार
श्री श्री सेवा संस्थान के अध्यक्ष राजेश खम्परिया और सचिव एडवोकेट नवीन शुक्ल ने नवरात्र महोत्सव की सफलता पर सभी भक्तों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।