गायत्री प्रज्ञा पीठ आमला में शुरू हुआ नवरात्रि अनुष्ठान, दैनिक नवदुर्गा गायत्री महायज्ञ ।
Navratri rituals started in Gayatri Pragya Peeth Amla, daily Navadurga Gayatri Mahayagya.
हरिप्रसाद गोहे
आमला । आज नवरात्रि के पावन अवसर पर 24000 गायत्री मंत्र लघु अनुष्ठान , गायत्री चालीसा पाठ , 2400 गायत्री मंत्र लेखन व दुर्गा सप्तशती पारायण आदि साधनात्मक अनुष्ठान के संकल्प के साथ गायत्री महायज्ञ गायत्री प्रज्ञापीठ आमला में सम्पन्न हुआ । इस पावन अवसर पर सैकड़ो परिजनों द्वारा अनुष्ठान प्रारम्भ किया गया।
गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी बी पी धामोड़े ने बताया कि वंदनीय माता भगवती शर्मा जी और अखण्ड दीप के सताब्दी वर्ष में अखिल विश्व गायत्री परिवार लगातार बृम्हास्त्र साधना के साथ अनेकों साधनात्मक संकल्पों के साथ नियमित यज्ञ का क्रम संचालित कर रहा है। इस हेतु गायत्री प्रज्ञापीठ सुबह 04 बजें से निरन्तर रात्रि 09 बजें तक साधना हेतु खुला रहेंगा परिजन यहां आकर या अपने घर पर रहकर साधनाएं कर सकतें है।
वहीं सहायक मुख्य ट्रस्टी वैध ठाकुरदास पंवार ने बताया कि गायत्री मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन यज्ञ एवं विभिन्न संस्कार नि:शुल्क करवायें जा रहें है जिस हेतु कोई भी परिजन गायत्री मंदिर प्रात: 07:30 से आकर विभिन्न संस्कार नि:शुल्क करवा सकतें है।
विकासखण्ड समन्वयक नर्मदा प्रसाद सोलंकी ने बताया कि अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला समन्वय समिति के निर्देशानुसार दिनांक 06 अक्टूबर, 2024 दिन रविवार को प्रात: 11:00 बजें से तहसील स्तरीय संगठन एवं कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन गायत्री प्रज्ञापीठ आमला में आयोजित किया जाना है इस हेतु सम्पूर्ण विकासखण्ड से 100 परिजनों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।