नव चयनित डिप्टी कलेक्टर अवंधती प्रधान के नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
Newly selected Deputy Collector Avadhati Pradhan received a grand welcome on her arrival in the city
Newly selected Deputy Collector Avadhati Pradhan received a grand welcome on her arrival in the city
- अवंधति ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता को दिया
- अभिभावक के रूप में आमला वासियों के द्वारा दिए स्नेह एव अशीष से अभिभूत हूं:अवंधती प्रधान
हरिप्रसाद गोहे
आमला । मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा जैसी कठिन परीक्षा के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर जैसे महत्वपूर्ण पद पर चयनित वर्तमान में राज्य पुलिस सेवा प्रशिक्षु उप अधीक्षक (डी एस पी) के रूप में कार्यरत उपनगरी बोडखी टंडन कैंप निवासी अवंधती प्रधान के प्रथम नगर आगमन पर विभिन्न नागरिक एव सामाजिक संगठनों ने परिवार एव आमला क्षेत्र का नाम पुनः रोशन करने पर अभिनंदन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।
प्रारंभिक शिक्षा के समय से ही था प्रशासनिक अधिकारी बनने का लक्ष्य
अवंधती प्रधान ने बताया की आमला स्थित केंद्रीय विद्यालय से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करी एव शासकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय जबलपुर जहा से मेरे पिता भी पूर्व छात्र रहे है से अभियांत्रिकी में स्नातक करते समय ही राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी में जुट गई थी। माता पिता की प्रेरणा, कठोर परिश्रम एव भगवान के आशीर्वाद से सफलता प्राप्त हुई। प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अपने सभी दायित्व एव समाज के प्रति कर्तव्यों को पूरा करने का प्रयास करूंगी गौरतलब है की प्रतिभाशाली अवंधती प्रधान मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा के माध्यम से डी एस पी, डिप्टी कलेक्टर जैसे पदो पर दो बार चयनित हुई तो तीसरी बार फिर मेन्स परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकीं है।
आमला के प्रबुद्ध जनों एव विभिन्न संगठनों ने किया अवंधती का सम्मान
डिप्टी कलेक्टर पद पर चयन के बाद पहली बार अपने ग्रह नगर आमला आई अवंधती प्रधान का नगर के विभिन्न प्रबुद्ध जनों एव सामाजिक संगठनों ने फूल मालाओं से अभिनंदन किया ढोलबाजो के बीच उपनगरी बोडखी में व्यापारी गणों , भाजपा महिला मोर्चा पतंजलि योग समिति, पंडित दीनदयाल उपाध्याय विचार मंच समेत अनेक नागरिक एव सामाजिक संगठनों ने नगर आगमन पर नव चयनित डिप्टी कलेक्टर अवंधती प्रधान का जगह जगह अभिनंदन किया । इस अवसर पर आमला नगर के सभी प्रमुख सोशल मीडिया पेज ने आमला नगर का नाम रोशन करने पर शुभकामना संदेशों के माध्यम से बधाई प्रेषित करी ।
“मैं अपनी सफलता माता पिता को समर्पित करती हु । मेरे आमला आगमन पर अभिभावक के जैसी आमला की जनता के द्वारा दिए स्नेह एव अशीष से मैं अभिभूत हूं:अवंधती प्रधान”