लीलाझर सरपंच पर अविश्वास प्रस्ताव पारित नहीं हुआ,6 पंचों में से 5 ने जताया विरोध ।

No-confidence motion against Lilajar Sarpanch was not passed, 5 out of 6 Panchs expressed their opposition.
हरिप्रसाद गोहे
आमला। ग्राम पंचायत लीलाझर के सरपंच के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बुधवार को हुए मतदान में पारित नहीं हो सका। मिली जानकारी अनुसार 11 पंचों वाली इस पंचायत में 24 सितंबर को मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई गई, लेकिन प्रस्ताव के पक्ष में अपेक्षित बहुमत नहीं मिलने से यह पारित नहीं हुआ।जानकारी के अनुसार, 10 सितंबर को ग्राम पंचायत लीलाझर के 6 पंचों ने संयुक्त रूप से एसडीएम शैलेंद्र बडोनिया को लिखित आवेदन सौंपा था। इसमें सरपंच के विरुद्ध अविश्वास जताते हुए मतदान की मांग की गई थी। इसके बाद प्रशासन ने 24 सितंबर की तारीख तय कर मतदान की प्रक्रिया कराई। मतदान के दौरान 6 पंचों ने हिस्सा लिया। इसमें सरपंच के पक्ष में 5 मत पड़े, जबकि 5 पंच अनुपस्थिति थे।1 पंच ने विपक्ष में मतदान किया हालांकि, नियमों के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के लिए दो-तिहाई बहुमत जरूरी होता है। इस स्थिति में बहुमत पूरा नहीं होने से प्रस्ताव पारित नहीं हुआ। इस मतदान प्रक्रिया के लिए आयोजित सम्मिलन की अध्यक्षता तहसीलदार रिचा कौरव ने की। वहीं, पूरी कार्यवाही प्रशासनिक अधिकारियों की देखरेख में कराई गई। एसडीएम शैलेंद्र बडोनिया ने बताया कि लीलाझर पंचायत में सरपंच के खिलाफ हुए मतदान में अपेक्षित बहुमत नहीं मिल सका। सरपंच को फिलहाल पद से नहीं हटाया जा सकता। वहीं पंचायत में सरपंच और विरोधी गुट के बीच खींचतान और तेज होने की संभावना जताई जा रही है।