लाड़ली लक्ष्मी सहित कोई योजना बंद नहीं होगी – मोहन यादव
No scheme including Ladli Lakshmi will be closed – CM Dr Mohan Yadav.
भोपाल। प्रदेश में नवगठित 16 विधानसभा के पहले सत्र का आज चौथा और अंतिम दिन है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू की।
सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर सत्तापक्ष और विपक्ष के मध्य चर्चा के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संबोधित किया। यादव ने अपने संबोधन में सरकार का विजन बताया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की सभी योजनाएं जारी रहेंगी। मप्र में लाड़ली लक्ष्मी सहित कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी।
मोहन यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का मैं धन्यवाद करता हूं। नेतृत्व ने एक मजदूर के बेटे को सीएम बनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा में चाय बेचने वाले भी पीएम बनते हैं। मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं। वरिष्ठ नेता मेरे साथ हैं।
राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता ज्ञापन करते हुए सीएम मोहन यादव ने अपने संबोधन में सरकार की प्राथमिकता भी गिनाई। उन्होंने नई शिक्षा नीति के साथ सम्राट विक्रमादित्य का भी एकाधिक बार उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास शिक्षा से विकास को जोड़ना है। शिक्षा विकास का मार्ग प्रशस्त करेगी।