ठगी में 420 नहीं अब 316, मर्डर में 302 नहीं 103… जबलपुर एसपी से खास बातचीत
Special conversation with Jabalpur SP
Now 316 in fraud, not 420; 103 in murder, not 302… Special conversation with Jabalpur SP
- जानिए नए कानूनों में किस अपराध के लिए कौन-सी धारा लगेगी?
जीतेन्द्र श्रीवास्तव
जबलपुर। तीन नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम सोमवार से पूरे देश में लागू हो गए हैं.
इन कानूनों ने भारतीय दंड संहिता,
आपराधिक प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह ली है. नए कानून लागू होने से ना सिर्फ धाराएं बदल गई हैं, बल्कि कई प्रावधानों की परिभाषा भी बदल गई है.