अभी गुर्जर बने पुनः अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री
Now Gurjar has again become the city minister of Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad.
चंदा कुशवाह (संवाददाता)
नलखेड़ा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की नगर इकाई में संगठन पुनर्गठन के दौरान अभी गुर्जर को पुनः नगर मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके पिछले कार्यकाल में उत्कृष्ट संगठनात्मक कार्य, विद्यार्थियों के हित में सक्रिय भूमिका और बेहतर व्यवहार को देखते हुए परिषद पदाधिकारियों ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है।
अभी गुर्जर अपने मिलनसार स्वभाव और नेतृत्व क्षमता के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में नगर में विद्यार्थी परिषद की गतिविधियों को नई दिशा दी थी। परिषद द्वारा आयोजित अनेक शैक्षणिक और सामाजिक कार्यक्रमों में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। संगठन के प्रति उनका समर्पण और अनुशासन उन्हें युवाओं के बीच लोकप्रिय बनाता है।नवनियुक्त नगर मंत्री अभी गुर्जर ने कहा कि संगठन ने जो विश्वास उन पर जताया है, वह उसे पूरी निष्ठा, अनुशासन और परिश्रम से निभाएँगे।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद सदैव विद्यार्थियों की आवाज़ रही है और आगे भी समाज व शिक्षा के क्षेत्र में रचनात्मक कार्य जारी रखेगी।इस अवसर पर परिषद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी और विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में संगठन और भी सशक्त और सक्रिय बनेगा।
