रेल्वे के मार्ग पर अब नहीं होंगी रहागीरो को आवागमन में परेशानी, पार्षद ने की रेलवे से मांग, नापा ने हटाई कटिली झाड़ी,,,
Now the residents will not face any problem while commuting on the railway route, the councilor demanded from the railway, NAPA removed the thorny bush.
- अधिकारियों कर्मचारियों का पार्षद ने माना आभार ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । रेल्वे दवाखाने से रेल्वे रेस्ट हाउस होकर भगत सिंह वार्ड क्रमांक 09 पहुंच मार्ग पर बीते लंबे समय से क्टीली झाड़ीदार वृक्ष लोगों के आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रहे थे। इतना ही नही इन कटीले वृक्षों की वजह से लोग दुर्घटना के शिकार भी हो रहे थे जिस बात को ध्यानाकर्षण कर भगत सिंह वार्ड पार्षद ने पेड़ो की छाटीग कर कर आवागमन संचालित करने रेल विभाग से अनुमति मांगी थी अनुमति मिलते ही वार्ड पार्षद के मार्गदर्शन में नपा ने कटिली झाड़ियों की छटाई करा लोगों का आवागणा शुरू कराया ।
भगत सिंह वार्ड क्रमांक 9 बस स्टैंड बडाईचाल, बल्लाचाल क्षेत्र की पार्षद कुमारी खुशबू विजय अतुलकर ने बताया की कई बरसों से रेलवे रेस्ट हाउस से हॉस्पिटल मोड की मार्ग तक लगे अनचाहे कटीले पेड़ों की टहनिया सड़क पर आ रही थी जिसके कारण कई बार राहगीर चोटीले हुए इस मार्ग से दिन भर में सैकड़ो लोगों स्कूल कॉलेज के बच्चे बुजुर्ग महिलाएं एयर फोर्स बोडखी रेलवे कॉलोनी भीम नगर एवं कई ग्रामीण क्षेत्र की बड़ी संख्या में जनता आवागमन करती हैं
जिनको ध्यान में रखते हूऐ मेरे द्वारा रेलवे अधिकारी एवं नगर पालिका से इन कटीली टहनियों को हटाने की मांग की थी जिस पर रेलवे अधिकारी द्वारा टहनी छटींग करने एवं छोटे कटीले पेड़ों को हटाने की अनुमति प्रदान की थी जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष महोदय नितिन गाडरे एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी तिवारी जी द्वारा अपनी टीम भेज कर जनहित में कटीली झाड़ियां को हटाया गया वही पार्षद कुमारी खुशबू विजय अतुलकर ने बताया कि जनहित के इस कार्य में रेलवे कर्मचारी सुदामा सोलंकी गौतम सिंह ठाकुर एवं अन्य लोगों की विशेष भूमिका रही मैं रेलवे अधिकारी ए डी एन श्री पाटिल साहब मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री तिवारी जी अध्यक्ष महोदय नगर पालिका परिषद आमला श्री नितिन गाडरेजी सुदामा सोलंकी जी गौतम ठाकुर जी नगर पालिका कर्मचारी विनोद पेंद्री राजेश चांडाल का जनहित के इस कार्य के लिए नगर की जनता की ओर से हार्दिक आभार प्रकट करती हूं ।