अजनी रेल्वे इंस्टीट्यूट चुनाव में एन आर एम यू को मिली विजय, प्रचंड बहुमती से जीत की दर्ज।

NRMU wins Ajni Railway Institute elections, registers victory with a huge majority.
- एन आर एम यू साथियों ने मनाया जीत का जश्न।
आमला/अजनी/नागपुर ! हाल ही में सम्पन्न हुए मध्य रेल्वे अजनी इंस्टीट्यूट चुनाव में नैशनल रेल्वे मजदूर यूनियन ने विजय हासिल कर प्रचंड बहुमतों से जीत का परचम लहराया। रेल्वे इंस्टीट्यूट चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत का श्रेय कामरेड साथियों ने नागपूर मंडल सचिव कॉम मनोज चोईथानी, अध्यक्ष विपीन पाटिल के नेतृत्व में एवं एस के झा के मार्ग दर्शन में नागपूर अजनी रेल्वे इंस्टीट्यूट चुनाव में एन आर एम यू की प्रचंड जीत दर्ज होने की बात कहीं है । इस मौके पर उपस्थित कॉमरेड साथियों ने ढोल ढमाकों के साथ जबर्दस्त आतिश बाजी कर जीत का जश्न मनाया। इस दौरान सभी ने एन आर एम यू जिंदाबाद,इंकलाब ज़िंदाबाद ,सभी कॉमरेड को लाल सलाम के नारे लगा रहे थे। कॉमरेड राजेश आर रावत ने बताया अजनी रेल्वे इंस्टिट्यूट चुनाव में मिली जीत पर मंडल सचिव कॉम मनोज चोईथानी जी,अध्यक्ष कॉम विपीन पाटिल जी सहायक महामंत्री कॉमरेड एस. के. झा जी, ने सभी ब्रांच पदाधिकारी गण,और सभी कॉमरेड साथियों को इस महत्वपूर्ण अजनी इंस्टीट्यूट चुनाव कि जीत कि अनंत अनंत हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर
इस चुनाव में जिन्होंने प्रत्यक्ष रूप से और अप्रत्यक्ष रूप से एन आर एम यू टीम को अपना पूर्ण सहयोग दिया है,हम उन सभी का हृदय की गहराइयों से आभार,धन्यवाद प्रकट करतें हैं,तथा भविष्य में आप सभी से इसी प्रकार सहयोग मिलता रहें कामना करते हैं…