कमलनाथ सरकार में लाखों नर्सिंग छात्र छात्राओं के साथ होगा न्याय फर्जी नर्सिंग कॉलेजों होंगे बंद – रवि परमार
“In the Kamal Nath government, justice will be done with lakhs of nursing students; fake nursing colleges will be shut down – Ravi Parmar.”
“In the Kamal Nath government, justice will be done with lakhs of nursing students; fake nursing colleges will be shut down – Ravi Parmar.”
दिनेश राज शर्मा
जबलपुर/भोपाल -: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने सोमवार को वचन पत्र जारी किया। इस वचन की खास बात ये है कि इसमें युवाओं और छात्र छात्राओं के लिए कई बड़े ऐलान किए गए हैं। कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई ) ने कमलनाथ जी के वचन पत्र को मध्यप्रदेश के लाखों छात्र छात्राओं और युवाओं के उज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध बताया वहीं मध्यप्रदेश के लाखों युवाओं और छात्र छात्राओं की और से एनएसयूआई नेता रवि परमार ने शीर्ष नेतृत्व एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी का आभार व्यक्त किया वहीं प्रदेश युवाओं और छात्र छात्राओं से “फस्ट वोट फॉर” को देने की अपील की ।
एनएसयूआई नेता रवि परमार ने कहा कि भाजपा सरकार ने 18 सालों में मध्यप्रदेश के युवाओं और छात्र छात्राओं के भविष्य के खिलवाड़ और शोषण किया भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को बर्बाद करने का कार्य किया लेकिन अब और नहीं होगा। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार बनते से ही लाखों छात्र छात्राओं एवं युवाओं के लिए खुशहाली आएगी वहीं शिवराज सरकार में हुए घोटाले और फर्जीवाड़ों की जांच होगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई भी होगी। वहीं प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार हेतु शासकीय विश्वविद्यालयों महाविद्यालयों एवं विद्यालयों रिक्त पदों पर भर्ती की जाएंगी।