ओम बिरला चुने गए 18वीं लोकसभा के स्पीकर, ध्वनिमत से हुआ फैसला, नहीं आई वोटिंग की नौबत
Om Birla elected Speaker of 18th Lok Sabha
Om Birla elected Speaker of 18th Lok Sabha, decision taken by voice vote, no voting required
18वीं लोकसभा के स्पीकर के लिए ओम बिरला और के. सुरेश के बीच मुकाबला था। संख्या बल देखते हुए ओम बिरला की जीत तय मानी जा रही थी। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सर्वसम्मति नहीं बनने के कारण इस बार चुनाव की नौबत आई। 1976 के बाद यह पहला मौका रहा, जब स्पीकर के लिए चुनाव कराया गया।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखा ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव
- विपक्ष की ओर से प्रस्तावित किया गया के. सुरेश का नाम
- चुने जाने के बाद ओम बिरला को स्पीकर की कुर्सी तक छोड़ने गए मोदी-राहुल
नई दिल्ली (Lok Sabha Speaker Election LIVE Updates)। ओम बिरला को 18वीं लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। वहीं विपक्ष की ओर से के. सुरेश का नाम प्रस्तावित किया गया। इसके बाद ध्वनिमत से ओम बिरला को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने का प्रस्ताव पारित हो गया। प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब की अध्यक्षता में यह कार्यवाही पूरी हुई।
ता दें, सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आम सहमति नहीं बनने के बाद चुनाव की नौबत आई थी। पांच दशक बाद यह पहला मौका रहा, जब ध्वनिमत या वोटिंग से स्पीकर का चुनाव हुआ। इससे पहले 1952 और 1976 में लोकसभा अध्यक्ष के लिए मतदान हुआ था।