विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अखिल विश्व गायत्री परिवार आमला द्वारा रैली के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया

On World No Tobacco Day, Akhil Vishwa Gayatri Pariwar Amla organized an awareness campaign through a rally
हरिप्रसाद गोहे
आमला ! अखिल विश्व गायत्री परिवार आमला के परिजनो, अन्य सामाजिक संगठनो ने मिलकर विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई के लिए रैली के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया ! गायत्री परिवार जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ने कहा की अखिल विश्व गायत्री परिवार के सप्तसूत्रीय कार्यक्रमो के अंतर्गत नशा निवारण के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाता है !

नशा मुक्ति अभियान प्रभारी टी के चौधरी ने कहा कि इस दिवस को पूरे जिले की तहसील समन्वय समितियों द्वारा नुक्कड़ नाटक, रैली एवं प्रदर्शनी के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाता है !
तहसील समन्वयक नर्मदा प्रसाद सोलंकी ने बताया की 31 मई शनिवार को बाजार चौक बोडखी से रैली प्रारम्भ कि गई ! गायत्री परिवार ट्रस्ट आमला के प्रमुख ट्रस्टी बी पी धामोड़े ने पूज्य सभी को संबोधित कर रैली के संबंध मे जानकारी दी !

पूर्व ट्रस्टी ठाकुरदास पवार ने गायत्री परिवार के सत संकल्पों को पढ़कर सुनाया तत्पश्चात जागरूकता वाहन रैली बोडखी के मुख्य मार्ग से होकर रेल्वे स्टेशन के रास्ते मुख्य बाजार आमला होकर तहसील कार्यालय पहुची| रैली के समापन पर समन्वय समिति के भरत धोटे ने सभी उपस्थित परिजनो को धन्यवाद ज्ञापित किया !

रैली मे समाज सेवी राजेंद्र उपाध्याय, गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ नीलेश मालवीय, बोडखी से अमित मालवीय, भरत रावत, मनोज विश्वकर्मा, गायत्री परिवार के सक्रिय सदस्य किशन सराटकर, केशोराव दवन्डे, अनिल कुमार, राजेश मालवीय, ऋषभ पवार, कैलाश धाकड़, पवन टिकारे, ग्राम तोरणवाड़ा से भीम नागपुरे, ससुन्द्र से संतोष कनाठे, फकीरिया धींडोडे, केन्द्रीय विद्यालय आमला के अरुण खातरकर, रोशन पटवारी, जेएनएम कॉलेज आमला के अरविंद पाटनकर, सुरेश विजयकर, नगरपालिका आमला के उल्लास जोशी, शिव गुजरे, रमेश देशमुख, सूर्यवंशी ढोलेवार समाज के भोलाराम कोकाटे, अजय आसोले कृष्ण लीला फ़ाउंडेशन, जन अभियान परिषद तथा अन्य संस्थाओं के परिजन शामिल हुए !