60 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ धराया एक आरोपी, भेजा जैल ।

One accused caught with 60 litres of illegal raw liquor and sent to jail.
- बोडखी चौकी पुलिस ने की कार्यवाही ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । आगामी होली पर्व के मधेनजर जिले में शांति एवं बेहतर कानून व्यव्स्था बनाएं रखने ज़िला पुलीस अधीक्षक निश्ल एन झरिया के निर्देश पर अपराधो की रोकथाम एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलीस द्धारा जिले भर में सघन अभियान चलाया जा रहा है । मुहीम का असर आमला पुलिस थाना क्षेत्रांतर्गत आने वाले ग्रामो में देखा जा रह है ।
रंगे हाथों धराया एक
थाना आमला से प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 19 फरवरी 2025 को अवैध शराब तस्करी में संलिप्त एक आरोपी को धर दबोचने में सफलता मिली हैं । पुलीस ने गिरफ्तार आरोपी घनश्याम पिता शेरशीह चौहान ( उम्र 34 वर्ष ) निवासी ग्राम अंबाडा को पकड़कर उसके कब्जे से कुल 60 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब जप्त की गई घटना का विवरण
बोडखी पुलिस चौकी प्रभारी उनि नितिन पटेल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति बड़ी मात्रा में अवैध शराब का परिवहन कर रहा है। इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी सत्यप्रकाश सक्सेना को अवगत कराते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती कमला जोशी के निर्देशन एवं एसडीओपी मुलताई मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में बोडखी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर आरोपी घनश्याम को पकड़ा। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 60 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
पुलिस टीम का रहा योगदान
इस कार्रवाई में उनि नितिन पटेल, प्र.आर. 210 विकास वर्मा, प्र.आर. 555 संतोष मालवीय, आर. 452 विवेक टेटवार एवं आर. 641 पलक सोलंकी की अहम भूमिका रही।
गौरतलब हो की बैतूल पुलिस का अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। जिलेवासियों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।