एक की मौत और छह गंभीर घायल, छत्तीसगढ़-अंबिकापुर में स्कार्पिओ और बाइक ने मारी टक्कर
अंबिकापुर।
बलरामपुर और सरगुजा जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक मोटर साइकिल सवार की मौत हो गई, वहीं छह लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बलरामपुर जिले में देर रात वाड्रफ़नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में विपरीत दिशा से आर रही दो मोटर साइकिल में भिड़ंत हो गई.
दो मोटर साइकिल में भिड़ंत में एक सवार की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल वाड्रफनगर स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जांच उपरांत एक युवक को रेफर किया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने घटना के पीछे सड़क किनारे खड़े ट्रक को वजह बताया है. वहीं अंबिकापुर जिला मुख्यालय में प्रतापपुर रोड स्थित आरटीओ दफ्तर के पास मुख्य मार्ग पर प्रतापपुर रोड पर भीषण सकड़ हादसा हो गया, जिसमें शराब के नशे में धुत्त चालक ने राह चलते लोगों पर स्कॉर्पियो चढ़ा दी. गाड़ी की चपेट में सायकिल, ऑटो और पैदल चल रहे लोग आए, जिनमें से चार से पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद मुख्य मार्ग पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों ने शराब के नशे में घुत आरोपी चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.