जिला आयुष अधिकारी की लापरवाही के चलते बंद पड़ा पंचदेहरिया औषधि केंद्र
Panchdehariya Medical Center closed due to negligence of District AYUSH Officer
विशेष संवाददाता
शाजापुर । देश व प्रदेश की सरकार लोगों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए कई प्रकार के औषधि केंद्र दिन प्रतिदिन जनमानस के बीच संचालित कर रही है कहीं बड़े-बड़े अस्पताल करोड़ों की लागत से बनाए जा रहे हैं तो कहीं बीमारियों को जड़ से मिटाने के लिए ऋषि महर्षियों के जमाने की प्राचीन औषधियों को आयुष विभाग के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाया जा रहा है लेकिन इस मामले में शाजापुर जिले का आयुष विभाग बिल्कुल ही सुस्त और सौतेला व्यवहार लोगों से करता हुआ नजर आ रहा है, जिला आयुष अधिकारी दाताराम जयंत के घटिया नेतृत्व और कर्मचारियों पर आशीर्वाद के चलते जिले के कई आयुष केंद्रो के कई दिनों से ताले भी नहीं खुल रहे हैं।
पंचदेहरिया आयुष केंद्र पर लटकता रहता है आए दिन ताला
आयुष विभाग के पंचदेहरिया केंद्र पर तीन-तीन कर्मचारियों की ड्यूटी होने के बावजूद आए दिन ताला लगा रहता है ग्रामवासी छोटी-छोटी औषधीयों के लिए तरसते रहते हैं फिर भी जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी और इसी का जीता जागता उदाहरण गुरुवार को पुनः देखने को मिला जब सुबह से लगाकर शाम तक आयुष केंद्र पर ड्यूटी के नाम पर सिर्फ ताला ही लटकता हुआ दिखाई दिया।
चक्षु साक्षीयों के अनुसार आए दिन रहते हैं यही हालत
ग्रामवासियों व चक्षु साक्षीयों के अनुसार औषधि केंद्र पर आए दिन यही हालात बने रहते हैं कर्मचारी ड्यूटी के नाम पर कभी कभार दर्शन देने के लिए औषधालय पर उपस्थित होते हैं बाकी समय अन्यत्र जगह मौज मस्ती करते हुए आसानी से दिखाई दे सकते हैं ग्रामवासियों के द्वारा यहां तक कहा गया है कि यह औषधि केंद्र ना होकर एक गौशाला रूपी कमरा है जो कभी कभार गाहे बगाहे ही खोला जाता है।
जिला आयुष अधिकारी को नहीं है मामले की खबर
पंचदेहरिया आयुष विभाग के मामले में जिला आयुष अधिकारी से बात करने पर कहा गया कि 4:00 बजे के बाद औषधि केंद्र बंद हो जाते हैं वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कैंपस में बने हुए औषधालय शाम तक खुले रहते हैं लेकिन दिनभर ताला लगा रहने की बात पर जिला आयुष अधिकारी केवल चुप्पी साधे रहे वहीं ग्रामीण जनों से बात करवाने पर भी उनके द्वारा कोई वैध जवाब नहीं दिया गया वह मामले को दबाते हुए ही नजर आए।
कलेक्टर रिजु बाफना से शिकायत पर केवल ना नुकुर ही करते नजर आए जिला आयुष अधिकारी
दूरभाष पर चर्चा करने पर जब मामले को कलेक्टर रिजु बाफना के संज्ञान में लाने का कहा गया तो आयुष विभाग के अधिकारी मामले को मैडम की टेबल तक न पहुंचाने के बारे में बात करते रहे उनके द्वारा कई बार जिला कलेक्टर रिजु बाफना के नाम पर मनाही की गई और मामले को उन तक न पहुंचाने के बारे में कहा गया मतलब सीधा और साफ है कि जिले में बैठे हुए लोगों की मेहरबानी से ही ग्रामीण अंचल में लोगों को औषधिय दवाइयों का लाभ नहीं मिल पा रहा है।
आयुष विभाग में कार्यरत दिनेश शर्मा ने पहचान के जरिए किराया तक ना निकलना बताकर मामले को दबाने का किया प्रयास
औषधि केंद्र पर ताला लटकने वाले मामले पर पंचदेहरिया औषधालय में कार्यरत दिनेश शर्मा के द्वारा दूरभाष पर चर्चा कर मामले को पहचान के जरिए दबाने का प्रयास किया गया है और कहा गया कि महाराज आज पंचदेहरिया तक पहुंच गए हमारा तो किराया तक नहीं निकल पा रहा है आप और हमारे तो पहले से संबंध है और फला व्यक्ति के सामने हमने आपको हमारे नंबर भी प्रदान किये है परंतु सुबह से शाम तक ताला लगे होने के बारे में बात करने पर दिनेश शर्मा के द्वारा भी चुप्पी साध ली गई, कुल मिलाकर मामले में किसी भी व्यक्ति के द्वारा ग्राम में पूर्ण सेवा देने के बारे में कोई वैध जवाब नहीं दिया गया है।।