Paradise Higher Secondary School organised its annual function.
- स्कूली बच्चों ने दी संस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति
- मेरिट में आने वाले बच्चों को किया गया पुरस्कृत।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । नगर के बंधा रोड स्थित पैराडाइज हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया, उक्त आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि आमला विधायक योगेश पांडग्रेजी उपस्थित थे रहे। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।इस दौरान

छात्रों ने फैशन शो, गोवा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र और उत्तराखंड की संस्कृतियों को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर आमला नगर पालिका अध्यक्ष नितिन गाडरे, टीआई मुकेश ठाकुर, विकास खंड स्त्रोत समन्वयक मनीष धोटे और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।कार्यक्रम के अंत में मेरिट में आने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक वर्ग में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।









