अम्बाह सिबिल अस्पताल में मरीजों को काफी परेशान का सामना कर पड़ रहा है
Patients are facing a lot of problems in Ambah Sibil Hospital.
मलखान सिंह परमार
मुरैना ! अंबाह सिबिल अस्पताल मे देखने को मिला मरीजो को बेड पर बिछाने के लिए चादर नहीं मिल रही है। सरकार भले ही सरकारी अस्पतालों में मरीजों को तमाम सुविधाएं देने की बात कहती हो। लेकिन अंबाह के सरकारी अस्पताल में भर्ती होने आए मरीजों को बेड पर चादर तक नहीं है ऐसे में मरीजों को या तो घर से चादर लानी पड़ रही है या फिर बिना चादर के ही लेटना पड़ रहा है। अंबाह अस्पताल की व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार लगातार पहल कर रही है। कि मरीजों को किसी तरह की दिक्कत न हो। अस्पतालों में अब स्टॉफ की कमी नहीं है। इसके बावजूद अस्पताल की व्यवस्था में कोई सुधार नहीं दिख रहा है। सिबिल अस्पताल प्रभारी नहीं मिले मौके पर जानकारी ली तो लोगों ने बताया कि अपने क्लीनिक पर होंगे अस्पताल में वह नहीं थे शुक्रवार को अस्पताल के पड़ताल में व्यवस्था भी कुछ इसी तरह दिखी। किसी भी बेड चादर बिछी नहीं दिखी सिबिल अस्पताल मरीजों के बेड पर चादर नहीं थी वार्ड में एक भी बेड पर चादर नहीं थी तथा जो भी नए मरीज आए, उसे बिना चादर के ही बेड पर भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया।