पेंसनरो ने धूमधाम से मनाया 75 वा गणतंत्र दिवस
Pensonro celebrated 75th Republic Day with pomp
- डाक्टर लवी आर्य ने किया ध्वजारोहण गाया सामूहिक राष्ट्रगान
हरिप्रसाद गोहे
आमला । रेल्वे कालोनी स्थित रेल्वे इंस्टीट्यूट परिसर में आज रेल्वे सेवानिवृत पेंसनरो ने 75 वा गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया ।इस मौके पर संगठन द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन अयोजित किया गया था ।
पेंसनर वेल्फेयर एसोसिएशन आमला अध्यक्ष रामप्रसाद पवार ने बताया आज सुबह 9 बजे पेंसनर कार्यालय आमला में रेल्वे चिकित्सक आमला लवी आर्य के हस्ते ध्वजा रोहन किया गया बाद राष्ट्रगीत का सामूहिक गान किया गया ।
इस अवसर पर अपने संक्षिप्त उदबोधन में उपस्थित पेंसनरो को कहा आप सभी अपने, अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देवे । इस मौके पर प्रमुख रूप से अध्यक्ष रामप्रसाद पवांर , सचिव अनंतप्रसाद ,कोषाध्यक्ष मों गुफरान खान, पुरुषोत्तम ठाकुर, सुखलाल मौर्या, महादेव पंडागरे, श्रीराम गाठीया, हरीचरण सिंह, रामरतन जौजारे, रामप्रसाद पाटिल, डी आर सूर्यवंशी, रामचरण पवांर, नारायण नावगें, शिवराम, महिला संघ सचिव अचंनाण मानु, चन्द्रकला हरुशुलें, सरिता , रुखमणी, भागा बाई, रेखा नागले, पार्वती बाई आदि सदस्य मौजूद रहे ।