डॉक्टर साहब की फितरत पर फिदा होते आमला के लोग
People of Amla are impressed by the nature of Doctor Saheb
- विधायकी का रूत्बा छोड़ प्राथमिक्ता देते नजर आते लोगो की सेवा को ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । आमतौर पर विधानसभा चुनाव के बाद वहां के रहवासियों को केवल विधायक और मंत्री मिल पाते है। लेकिन ये इत्तेफाक है कि आमला विधानसभा को आम लोगो की नब्ज भापनें वाला विधायक के साथ डॉक्टर भी मिला। सजह सरल स्वभाव के विधायक डॉ0 योगेश पंडागरे की फितरत जब लोगो के सामनें आती है तो लोग इस फितरत पर फिदा हो जाते। ऐसे कई वाक्ये आएदिन सामनें आते। जब विधायक डॉ0 पंडागरे क्षेत्र का दौरा या जनसंपंर्क करते हुए लोगो के बीच चहुचते तो लोग अपनी समस्याएं तो बताते जरूरत पड़नें पर अपना ईलाज और चिकित्सकीय परामर्श करानें से भी नही चूंकते। बड़ी बात ये है कि डॉक्टर भी ऐसे समय अपनी विधायकी को भूला कर मरीजो की सेवा मे तल्लीन नजर आते।
केस 1– अप्रैल माह मे 14 अप्रेल को आमला मे अंबेडकर अनुयायियों ने निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया। जहां डॉ0 पंडागरे बतौर अतिथि उपस्थित थे। लेकिन एक गंभीर बीमार की हृदय रोग संबंधी सूचना मिली तो बिना किसी से कुछ कहे अतिथि की कुर्सी छोड़ मरीज संतोष पारधे के की मोटरसाईकिल पर सवार होकर उसका ईलाज करनें एक स्थानीय नीजि क्लीनिक पहुचें और ईलाज शुरू कर दिया। गंभीर बीमार इलाज के पश्चात् अब स्वस्थ है।
केस 2- 27 अप्रैल को विवाह समारोह मे शामिल होनें जा रहे डॉ0 पंडागरे को जब सरकारी अस्पताल मे एक महिला मरीज की गंभीर हालत की सूचना मिली तो वे पहले कार्यकर्ताओं के साथ अस्पताल पहुचे। मरीज की नब्ज भांपी। परिजनों और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर को और बेहतर ईलाज का परामर्श दिया। इसके पश्चात् ही वे समारोह मे शामिल होनें पहुचे।