विभाजन विभीषिका का नाट्य मंचन देख लोगो की आंखे हुई नम,,,
People’s eyes became moist after seeing the drama staging of partition horror.
- रेलवे स्टेशन आमला परिसर में हुआ आयोजन ।
- मंडल रेल प्रबंधक नागपुर श्री मनीष अग्रवाल के निर्देशन ,कार्मिक शाखा प्रमुख सीनियर डी पी ओ सांझी जैन के कुशल मार्गदर्शन एवं ए आर धोटे कल्याण निरीक्षक के कुशल निर्देशन में हुई नाट्य प्रस्तुति ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। देश की आजादी के समय देश के विभाजन की भयावह त्रासदी को याद करते हुए विभाजन विभीषिका के उस वक्त के समय को जिन लोगो ने देखा
जिन्होंने उस वक्त को भोगा उन परिवारों को उनके परिजनों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों के सम्मान में रेलवे द्वारा आयोजन रखा गया था।
रेलवे स्टेशन परिसर प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर आयोजन रखा गया था।
विभाजन विभीषिका को स्मरण करते हुए आयोजित इस कार्यक्रम में बैतूल के स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्वर्गीय बृजलाल भाटिया जी के सुपुत्र रमेश भाटिया, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्वर्गीय सदाशिव शर्मा इनकी पत्नी उमा शर्मा उम्र 85 वर्ष,पाकिस्तान के ग्राम मेकन तहसील
फलिया जिला गुजरात से विस्थापित होकर भारत आए परिवार के कुलदीप सिंह अरोरा मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बतौर वीरेंद्र तिवारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी आमला,सत्यप्रकाश सक्सेना टी आई आमला, एस एस पंडाग्रे प्राचार्य गुरुनानक स्कूल आमला,ओमवती विश्वकर्मा पार्षद रेलवे कालोनी आमला,
अनिल सोनी लायंस क्लब आमला,यशवंत चड़ोकार,हरिमोहन निरंजन थाना प्रभारी आर पी एफ रेलवे आमला, एम के पाटिल थाना प्रभारी जी आर पी आमला, एस के गुप्ता स्टेशन प्रबंधक आमला, ए के जैन सी सी ओ आर आमला,सुनील दत्त पंत सी आई रेलवे आमला, ए आर ढोटे कल्याण निरीक्षक रेलवे आमला, एस एल डेहरिया सी टी आई,रामप्रसाद पवार रेलवे रिटायरमेंट एसोसिएशन आमला,प्रकाश डाफने,मनीष धोटे बी आर सी,श्री सातपुते जी,मनोज विश्वकर्मा समाजसेवी सहित रेलवे के समस्त डिपो सुपरवाइजर रेल कर्मचारी सहित स्कूल के बच्चे उपस्थित थे।
दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ,अतिथियों के उद्बोधन के बाद विभाजन की विभीषिका को याद करते हुए विभीषिका का दंश सहने वाले परिवारों के परिजन अपने उद्बोधन में भावुक हो उठे उस वक्त की यादों को उल्लेख करते हुए आंखे नम हो गई । इस अवसर पर प्रसिद्ध कलाकार निर्देशक ए आर धोटे के कुशल निर्देशन ओर संयोजन में विभाजन विभीषिका पर एक मार्मिक नाट्य प्रस्तुति दी गई।नाट्य प्रस्तुति पर कई बार लोगो की आंखे भर आई।रेलवे के रितेश कुमार,विनीता पाटिल,गुड्डू कुमार सहित अन्य कलाकारों ने शानदार अभिनय की प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का आकर्षण का केंद्र रही विभाजन विभीषिका के चित्रों की प्रदर्शनी जिसका अवलोकन करते हुए लोग भावुक हो उठे इस चित्र प्रदर्शनी में उस दौर के मार्मिक घटनाओं को चित्र प्रदर्शित थे।लोग इस अवसर पर भावुक हो उठे।रेलवे द्वारा यह प्रभावी कार्यक्रम रखा गया था।कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन सुनील दत्त पंत ने किया ओर आभार प्रदर्शन ए के जैन ने वयक्त किया ।