पुलिस ने पांच किलो सात सौ ग्राम गांजा के साथ पकड़ कर युवक को किया गिरफतार।

Police arrested a youth
Police arrested a youth with five kilograms and seven hundred grams of Ganja.
बालाघाट संवाददाता
बालाघाट, अधीक्षक बालाघाट श्री समीर सौरभ के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट विजय डाबर के सक्रिय मार्गदर्शन में बालाघाट पुलिस द्वारा निरंतर नशे के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है जिसके अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग कटंगी श्री माणकमणि कुमावत के नेतृत्व में दिनांक 24/10/2023 को थाना तिरोड़ी की टीम द्वारा कुड़वा डैम के पास कुड़वा नाका तिरोड़ी से मुखबिर सूचना पर आरोपी शाहिद अख्तर पिता अब्दुल कादिर, आयु 41 वर्ष निवासी इस्माइल पूरा नया गोदाम कामठी थाना कामठी जिला नागपुर महाराष्ट्र के कब्जे से 5 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गंजा जब्त कर मौके पर वैधानिक कार्यवाही कर धारा 8/20 एन डी पी एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।