पुलिस के अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला
Police Captain calls for stars on promotion to be done with devotion and honesty
कटनी ! कटनी पुलिस के पांच अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है। गुरुवार को एसपी अभिजीत रंजन ने एस आई (उपनिरीक्षक) पद से कार्यवाहक निरीक्षक हुए अधिकारियों को स्टार लगाकर सम्मानित किया।
एसपी अभिजीत रंजन ने अधिकारियों से पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ काम करने का आह्वान करते हुए कहा कि हमारे पास बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है किसी पीड़ित को न्याय दिलाये। अपने सेवाकाल के दौरान हमेशा बेहतर काम करते हुए अपनी अलग पहचान बनाएं। इस अवसर पर उन्होंने पदोन्नत हुए अधिकारियों को निरीक्षक पद के स्टार लगाए। मौके पर एएसपी मनोज केडिया मौजूद रहे। इस अवसर पर उपनिरीक्षक नितिन कमल, रेणू त्रिपाठी, हरबचन कुडापे, गायत्री गुप्ता, अनिल काकडे को कार्यवाहक निरीक्षक पद पर पदोन्नति मिली है।