पुलिस ने दबिश दे कर शराब निर्माण और परिवहन में लिप्त दो आरोपियों को 120 लीटर महुआ शराब के साथ किया गिरफ्तार
Police raided and arrested two accused involved in liquor manufacturing and transportation with 120 liters of Mahua liquor.
इक़बाल अंसारी
बुरहानपुर ! आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार व्दारा सभी थाना प्रभारियों को अवैध शराब निर्माण, परिवहन, क्रय-विक्रय के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। उनके निर्देशो के पालन में अति. पुलिस अधीक्षक अंतरसिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) नेपानगर निर्भयसिंह अलावा के मार्गदर्शन में दि. 22/03/2024 को खकनार पुलिस ने दो अलग अलग जगह अवैध हाथ भट्टी शराब बनाने एवं ले जाने की सूचना पर पहले व्यक्ति को पांढरी चैक पर घेराबंदी की गई। वहां एक व्यक्ति मोटर सायकल पर कच्ची महुआ अवैध शराब लेकर आते दिखा जिसे पास आने पर टीम द्वारा पकड़ा गया। जिस का नाम पता पुछते अपना नाम धुरसिंह पिता मगन भिलाला निवासी सावली बताया जिसके कब्जे से करीबन 60 लीटर शराब जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। दुसरा व्यक्ति सावलीडेम फाल्या में अवैध शराब बनाने का काम कर रहा था । जिसे भी पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर सावली डेम के पास से हाथ भट्टी अवैध महुआ शराब बनाते हुए पकड़ा। जिसका नाम पता पुछने पर उसने अपना नाम बुटासिंह पिता छतरसिंह भिलाला निवासी सावली बताया। मौके पर करीबन 60 लीटर कच्ची महुआ शराब मिली तथा महुआ लहान मौके पर नष्ट किया गया । दोनो आरोपियों के कब्जे से कुल 120 लीटर शराब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।
दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना खकनार में पृथक-पृथक अपराध क्रमांक 209/2024, 210/2024 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण का विवरण:-
- धुरसिंह पिता मंगन भिलाला उम्र 35 साल निवासी सावली
- बुटासिंह पिता छतरसिंह भिलाला उम्र 32 साल निवासी सावली
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका :-
निरीक्षक विनय आर्य, सउनि अमित हनोतिया ,आर.शादाब अली, आर.संदीप कास्डे।