अवैध शराब से भरा कंटेनर पुलिस ने किया जब्त , जिसकी कीमत 96 लाख बताई जा रही है, दो आरोपी गिरफ्तार
Police seized a container full of illegal liquor, the value of which is said to be Rs 96 lakh, two accused arrested.
शराब की पेटियों के संबंध में वैध दस्तावेज नहीं होने पर पुलिस ने कंटेनर चालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कंटेनर से 1000 पेटियां जब्त की गई हैं, जिनकी कीमत 96 लाख रुपये है।
शाजापुर ! सुनेरा पुलिस और जिला आबकारी की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करने में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत के निर्देश पर उकावता पुलिस चौकी पर लगाए गए चेकिंग पॉइंट पर एक कंटेनर को रोका गया। यह कंटेनर सारंगपुर की ओर से आ रहा था। संदिग्ध होने पर कंटेनर को उकावता पुलिस चौकी लाया गया। जहां चेकिंग में कंटेनर से 1000 पेटी अंग्रेजी शराब मिली।
शराब की पेटियों के संबंध में आरोपियों के पास कोई वैध दस्तावेज नहीं होने के कारण आरोपी से 1000 पेटियां और कंटेनर (UP 38 AT 3932) जब्त कर लिया गया। साथ ही पुलिस ने अनवर कमाल पिता मो. नाजिम (39), असमार पिता अंसार (39) निवासी संभल जिला उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
मदिरा का अवैध परिवहन किए जाने पर अप.क्र. 71/2024 मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बरामद अंग्रेजी शराब की कीमत 96 लाख रुपए के करीब बताई जा रही है। अंग्रेजी शराब और ट्रक समेत पुलिस ने एक करोड़ 16 लाख का मश्रुका जब्त किया है।