ट्रॉली चोरी मामले का पुलिस ने किया खुलासा ।

Police solved the trolley theft case.
- आरोपियों से एक ट्रेक्टर ट्रॉली मशरूका किया बरामद।
- मामला हसलपुर ग्राम से ट्रॉली चोरी का ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। हसलपुर ग्राम निवासी फरियादी तुलसीराम पिता पूरनलाल पंवार ने दिनांक 27/07/2024 को बोड़खी चौकी में रिपोर्ट किया था कि दिनांक 22/07/2024 की दरमियानी रात मे घर के सामने रखी ट्रैक्टर ट्रॉली को कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया । जिस पर थाना आमला मे धारा 303 (2) BNS का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।थाना आमला से प्राप्त जानकारी अनुसार संदिग्ध मोबाईल नम्बर की सीडीआर का अवलोकन व घटना स्थल पर उपस्थित साक्ष्य से संदेही कमलेश पिता मुड्डा उईके उम्र 25 साल निवासी बजरवाडा थाना कोतवाली जिला बैतूल से चोरी के संबंध मे पूछताछ किया गया जिसके द्वारा अन्य आरोपी गुड्डु नर्रे के साथ मिलकर घटना कारित करना स्वीकर किया । आरोपीयो से एक ट्रेक्टर की ट्राली मशरूका बरामद किया गया ।उक्त मामले का मशरूका व अज्ञात आरोपियो की तलाश पतासाजी एवं गिरफ्तारी करने मे निरीक्षक राजेश सातनकर , उनि अमित पवार, सउनि गंभीर सिंह रघुवंशी, प्रआर. 210 विकास वर्मा , प्रआर.555 संतोष मालवीय ,आर. 452 विवेक टैटवार, आर. 641 पलक सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही ।