स्कूली बच्चों को थाना प्रभारी ने दिलाई नशा से दूर रहने शपथ, अन्य को भी समझाइश देने की पहल।

Police station in-charge made the school children take an oath to stay away from drugs and also took the initiative to give advice to others.
- बच्चो के साथ नगर में निकली रैली नशा से दूरी बनाने किया आवाहन।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। मध्यप्रदेश सरकार के महत्वकांक्षी नशा मुक्त मध्य प्रदेश अभियान की अभिनव पहल का आमला पुलिस थाना में बखूबी असर देखा जा रहा है।
आमजन सहित स्कूली बच्चो में नशा मुक्त मध्य प्रदेश अभियान अंतर्गत जनजागरुकता का संदेश देने जिला पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया के निर्देश पर आमला नगर निरीक्षक सत्यप्रकाश सक्सेना के मार्गदर्शन में आमला थाना स्टाफ टीम द्वारा नगर में विभिन्न चौक चौराहों एवं स्कूलों में पहुंच नशा के दुष परिणामों एवं नशा आगे से नहीं करने एवं अन्य लोगों को नशा नहीं करने देने प्रेरित किया जा रहा हे।

थाना प्रभारी आमला सत्यप्रकाश सक्सेना से प्राप्त जानकारी अनुसार मध्य प्रदेश शासन एवं उच्च अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देशानुसार थाना आमला पुलिस द्वारा नगर के सीएम राइज स्कूल के बच्चों की मौजूदगी में नगर के विभिन्न मार्गों से होकर हाथों में नशा मुक्त मध्य प्रदेश अभियान अंतर्गत स्लोगन लिखी तख्ती एवं नशा से बचाव के नारे लगाते हुए स्कूली बच्चों ने विशाल रैली निकाली गई वहीं सीएम राइज स्कूल में पहुंच थाना प्रभारी ने नशा मुक्त अभियान अंतर्गत बच्चों को जनजागरुकता संदेश देकर नशा नहीं करने सामूहिक शपथ दिलाई गई। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की नगर में सराहना की जा रही हे।
मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया द्वारा प्रदेश के नागरिकों को नशे के प्रति जागरूकता हेतु चलाए जा रहे अभियान- ” नशे से दूरी है जरूरी” के तारतम्य में पुलिस थाना आमला की थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सक्सेना उप निरीक्षक बलराम यादव एवं थाने के बल को साथ लेकर आज दिनांक 16.7.2025 को 1200 बजे सीएम राइस स्कूल आमला के लगभग 700 बालक एवं बालिका विद्यार्थियों एवं स्कूल का शिक्षण स्टाफ के सहयोग से कस्बे के मुख्य मार्गों पर “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत स्लोगन हाथ में लिए हुए एवं नशा विरोधी नारे लगाते हुए लिए विशाल रैली का आयोजन किया गया एवं शपथ दिलवाई गई। आमला की जनता द्वारा इस अभियान का बड़े उत्साह से समर्थन किया जा रहा है।
