November 21, 2024

थाना टीलाजमालपुरा पुलिस ने चंद घंटों में किया नकबजनी का पर्दा-फाश

0


Police station Tilajamalpura exposed Nakbajani in a few hours

  • आरोपीगण दो नकबजन से किये 5,00,000/- (पाँच लाख )रूपये के नगदी व सोने चाँदी के आभूषण बरामद

भोपाल ! पुलिस आयुक्त महोदय नगरीय पुलिस भोपाल श्रीमान हरिनारायण चारी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(का.व्य.) महोदय नगरीय पुलिस जिला भोपाल श्रीमान अवधेश कुमार गोस्वामी (भा.पु.से.) , पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 03 भोपाल श्रीमान रियाज इकबाल(भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त महोदय जोन 03 भोपाल श्रीमति शालिनी दीक्षित (रा.पु.से.), सहायक पुलिस आयुक्त महोदय शाह.बाद संभाग भोपाल श्रीमान निहित उपाध्याय (रा.पु.से.) के मार्गदर्शन मे अपराधो की रोकथाम एवं चोरी/नकबजनी/वाहन चोरो की धडपकड का अभियान चलाया जा रहा है ।
घटना का विवरण :- दिनांक 18/11/24 को फरियादिया श्रीमती लता सिरमोरिया पति मनोज सिरमोरिया उम 36 साल निवासी म.न. 365 गली न. 04 कबीटपुरा थाना टीलाजमालपुरा भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि वह दिनाँक 17/11/2024 के रात्री नौ बजे मैं अपने पति के साथ घर के दरवाजे मे ताला लगाकर अपने अपने पति के साथ रिश्तेदार के यहाँ शादी में छोला भोपाल गऐ थे दिनांक 18/11/2024 को सुबह 06/00 बजे घर आए तो देखा की लगा हुआ दरवाजे पर ताला नही था दरवाजे खुले थे अन्दर जा कर देखा तो गोदरेज की अलमारी के लॉकर टूटा हुआ था लाकर में रखे हुए सोने चाँदी के नये व इस्तेमाली आभूषण कीमती करीबन 5,00,000/- रूपये कोई अज्ञात चोर चौरी करके ले गया है। कि रिपोर्ट पर थाना टीलाजमालपुरा में असल अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एवं सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिनके मार्गदर्शन में टीम घठित कर अज्ञात चोरो की तलाश मुखविर तंत्र विकसित कर निगरानी गुण्डा बदमाशो की चैकिंग व पूछताछ की गयी।

संदेहियों (1)अजहर अली पिता अनवर अली, (2)सरवर अली पिता अनवर अली को अभिरक्षा मे लेकर ‍हिकमतअमली व सख़्ती से पूछताछ करने पर संदेहियों के द्वारा उक्त चोरी नकबजनी की घटना कारित करना स्वीकार किए।

Police station Tilajamalpura exposed Nakbajani in a few hours

आरोपीगणों से चोरी गये सोने चांदी के आभूषण व नगदी रूपये कुल कीमती 5,00,000/- रूपये बरामद किये गये।
नकबजनों से बरामद नगदी व आभूषण –
(01) मगलंसूत्र बडा लोकेट 06 चपटे मोती वाला (10 ग्राम करीबन)
(02) मंगलसूत्र मिडियम लोकेट 06 चावल मोती 06 छोटे गोल मोती वाला। (6 ग्राम करीबन)
(03) एक छोटे लोकेट वाला मंगलसूत्र 06 चावल दाने लगे है। (2 ग्राम करीबन)
(04) 4 सोने के कडे (25 ग्राम करीबन)
(05) सोने के एक जोड झुमकी (7 ग्राम करीबन)
(06) सोने के एक जोड झुमकी (6 ग्राम करीबन)
(07) सोने के एक जोड टॉप्स (4 ग्राम करीबन)
(08) सोने के एक जोड टॉप्स (3 ग्राम करीबन)
(09) दो लोकेट सोने के गणेश जी के छोटे बडे । (1 ग्राम करीबन)
(10) नाक की चार नत्थ छोटी एक नाक की लोंग सोने की नग लगे हुए। (1 ग्राम करीबन)
(11) एक मोती ढोलक सोने की परत चढी हुई । (1 ग्राम करीबन)
(12) एक सोने की चेन (06 ग्राम करीबन)
(13) एक सोनी हाय चंद्रमा लोकेट चार सोने की मोती छोटे । (1 ग्राम करीबन)
(14) बडी पायल एक जोड (250 ग्राम करीबन)
(15) मझौली पायल एक जोड (125 ग्राम करीबन)
(16) छोटी पायल एक जोड (150 ग्राम करीबन)
(17) एक जोड चाँदी के कढे एक जोड बडे एक जोड नग लगे (60 ग्राम करीबन)
(18) एक जोड चाँदी के कढे एक जोड बडे एक जोड नग लगे (40 ग्राम करीबन)
(19) चार चूडी पतली (20 ग्राम करीबन)
(20) बच्चो के कडे 08 (50 ग्राम करीबन)
(21) 01 हाफ करधन (250 ग्राम करीबन)
(22) 01 पतला चाँदी का फुल करधन (50 ग्राम करीबन)
(23) 01 जोड हाथ फुल (40 ग्राम करीबन)
(24) 01 कमर गुच्छा चाँदी का (100 ग्राम करीबन)
(25) 02 चाँदी की चेन (20 ग्राम करीबन)
(26) 04 चाँदी की अंगुठी (10 ग्राम करीबन)
(27) 11 जोड बिछिया (70 ग्राम करीबन)
(28) 02 ब्रेसलेट चाँदी के बच्चो के (20 ग्राम करीबन)
(29) 02 चाँदी के सिक्के (20 ग्राम करीबन)
(30) 02 बच्चो के कंमर डोरा (50 ग्राम करीबन)
(31) 5000/- रूपये नकदी (पांच हजार रूपये)
(32) कुल कीमती 5,00,000/- रुपये (पांच लाख रूपये) का माल बरामद किया गया ।

गिरफ्तारशुदा आरोपी-

  1. अजहर पिता अनवर अली उम्र 22 साल निवासी मनं 348 बागमुफ्ती साहब कबीटपुरा थाना टीलाजमालपुरा भोपाल
  2. सरवर अली पिता अनवर अली उम्र 24 साल निवासी मनं 348 बागमुफ्ती साहब कबीटपुरा थाना टीलाजमालपुरा भोपाल

सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी निरीक्षक सरिता बर्मन, उनि बी पी विश्वकर्मा, सउनि अमर सिंह, प्रआर 749 लोकेश जोशी, आर 4599 जितेन्द्र पाल, आर 1295 हरिओम, की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor