Politics of Madhya Pradesh heated up due to Pragya Thakur’s statement. he is not a hindu
Pragya Thakur News: बीते कुछ दिनों से दुकानों पर नाम लिखे जाने की राजनीति ठंडी पड़ी थी, लेकिन अब इसे भोपाल से पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने फिर से हवा दे दी है. पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हिंदू व्यापारियों से अपील की है कि वह अपने प्रतिष्ठान-दुकानों पर नाम लिखे.
बता दें, पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने दुकान/प्रतिष्ठान पर नाम लिखे जाने को लेकर कहा, ‘नाम लिखने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि देश आपका ही है, जो नाम लिखे वह हिंदू और जो नाम न लिखे वह हिंदू नहीं.’
सोशल मीडिया पर जारी अपील
पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया पर दुकानदारों के नाम यह अपील जारी की है. उन्होंने कहा, ‘मेरा हर हिंदू से आव्हान है कि अपने प्रतिष्ठान पर अपना नाम अवश्य लिखें.’ पूर्व सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर की इस अपील के बाद राजनीति भी गर्मा गई है.
मेरा हर हिन्दू से आव्हान है कि अपनी दुकान, अपने- अपने प्रतिष्ठान पर अपना नाम अवश्य लिखें अब जो लिखेगा वही हिन्दू और जो नाम न लिखे वह हिन्दू नहीं। नाम लिखने से आपको कोई नहीं रोक सकता क्यों कि देश आपका ही हैl फिर सब समझदार हैं l @RSSorg pic.twitter.com/7dfJuvgQ8f
— Sadhvi Pragya Singh Thakur (@sadhvipragyag) August 3, 2024
बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार ने कांवड़ यात्रा के मार्ग पर दुकानदारों से नाम लिखने के आदेश दिए थे. इसके बाद नाम लिखने की यह राजनीति मध्य प्रदेश में भी सुर्खियों में आ गई.









