November 21, 2024

स्व सहायता समूह के अध्यक्ष व सचिव कर रहे फर्जीवाड़ा ,सदस्यों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन

0

President and Secretary of Self Help Group are committing fraud, members submitted memorandum to the Collector

दुर्गा स्व सहायता समूह छैरहा चोरखारी विकास खंड अमरपाटन
मैहर – दुर्गा स्व सहायता समूह छैरहा चोरखारी विकास खंड अमरपाटन की महिला सदस्यों ने माननीय मैहर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड जी को समूह के अध्यक्ष व सचिव की मिली भगत से किये जा रहे फर्जी वाड़े के खिलाफ सौंपा गया ज्ञापन।

दुर्गा स्व, सहायता समूह छैरहा चोरखारी विकासखंड अमरपाटन वर्ष 2007 से संचालित है जिसका पंजीयन क्रमांक एमपी 1057 64 है जिसके हम महिला लोग सदस्य हैं समूह के अध्यक्ष राम बाई कोल व सचिव सुशीला पटेल द्वारा किया जा रहा है फर्जीवाड़ा तथा समूह द्वारा वर्ष 2021-22 से वर्ष 2023 24 तक दोनों रवि खरीफ एवं रवि के उपार्जन का कार्य 5 बार किया जा चुका है जिसमें से समूह के खाता में लगभग 50 लाख का लाभ समूह को हो चुका है जिसकी जानकारी आज तक हम सदस्यों को नहीं हुई समूह के अध्यक्ष सचिव के द्वारा फर्जी तौर पर हस्ताक्षर कर समूह की गतिविधियों संचालित की जा रही है जिसके संबंध में निवेदन है कि समूह द्वारा वर्ष 2021-22 से आज दिनांक तक समूह के अध्यक्ष सचिव द्वारा बैठकों का आयोजन नहीं किया गया और नहीं हम सदस्यों को सूचना दी गई और ना ही हस्ताक्षर कराए गए बल्कि फर्जी हस्ताक्षर कर प्रस्ताव पास कार्यवाही पूर्ण की गई जबकि शासन के निर्देश अनुसार साप्ताहिक बैठक करना अनिवार्य है यह की समूह की सचिव कोषाध्यक्ष द्वारा फर्जी प्रस्ताव लाकर बैंक खाता का संचालन कर लेनदेन किया गया है समूह के सदस्यों को लाभांश का कुछ भी नहीं मिला और ना ही जानकारी हुई अध्यक्ष सचिव द्वारा फर्जी बिल वाउचर नागरिक आपूर्ति विभाग में लगाकर राशि का आहरण स्वयं के उपयोग के लिए किया गया है

जबकि शासन की मंशा समूह के सभी सदस्यों को आर्थिक उत्थान के लिए योजना चलाई गई है । यह की समूह के अध्यक्ष सचिव द्वारा समूह में बाहरी लोगों की एंट्री करा कर कांटेक्ट बेस में कार्य कराया जा रहा है तथा आज दिनांक तक किसी भी सदस्य को उपार्जन कार्य के संबंध में जानकारी नहीं दी गई है यह की समूह द्वारा उपार्जन कार्य लेने के लिए जो आवेदन पत्र में कार्यवाही एवं लाभांश वितरण पत्रक संलग्न है वह फर्जी हस्ताक्षर युक्त है यह की समूह के जो भी राशि निकाली जाती है उसे अध्यक्ष सचिव व अन्य एजेंटों द्वारा बंदरबांट की जाती है तथा जो भी उपार्जन का कार्य वर्ष 2021-22 से वर्ष 2023 24 खरीफ में किया गया है वह गांव के बाहर केंद्र स्थापित करके किया गया है तथा वर्तमान में जो भी केंद्र संचालित है वह कृषि उपज मंडी अमरपाटन में हम सदस्यों के बिना जानकारी के किया जा रहा है माननीय कलेक्टर महोदया से निवेदन है की समूह के सभी रिकॉर्ड जप्त कर राशि निकासी पर खाता में रोक लगाकर वर्ष 2021-22 से वर्ष 2023 24 तक के उपार्जन कार्य पर रोक लगाकर लाभांश सभी सदस्यों के बीच उनके खातों में बंटवारा कराकर फर्जी कार्य करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए वर्तमान में संचालित उपार्जन कार्य में रोक लगाई जाए जिससे समूह के गरीब लोगों का उत्थान शासन की मंशा अनुसार वर्तमान सरकार के प्रति विश्वास पैदा हो सके। ज्ञापन दाता महिलाएं अनारकली पटेल, सीमा पटेल,मीनू पटेल, कन्या बाई चतुर्वेदी, सुखिया देवी पटेल,।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor