Pride of Amla Avadhati Pradhan •• MLA Dr. Yogesh Pandagre
- आमला की बेटी बनी डिप्टी कलेक्टर वर्तमान में प्रशिक्षु डीएसपी है अवंधति उपलब्धि पर बधाई की प्रेषित ।
- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2021 के घोषित अंतिम परिणामो में अवंधति प्रधान ने प्राप्त किया 17वा स्थान,बनी डिप्टी कलेक्टर ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला । गुरुवार को मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2021 के घोषित अंतिम परिणामो में आमला की अवंधति प्रधान राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिलाध्यक्ष (डिप्टी कलेक्टर) पद के लिए चयनित हुई।
वर्तमान में राज्य पुलिस सेवा प्रशिक्षु उप अधीक्षक (डी एस पी) पद पर कार्यरत उपनगरी बोडखी टंडन कैंप निवासी अवंधति प्रधान के द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा जैसी कठिन परीक्षा के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर जैसे महत्वपूर्ण पद पर चयनित होकर परिवार एव आमला क्षेत्र का नाम पुनः रोशन करने पर बड़ी संख्या में लोगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी ।

डिप्टी कलेक्टर जैसे महत्वपूर्ण पद पर चयनित अवंधति प्रधान ने आमला स्थित केन्द्रीय विद्यालय से अपनी प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करी तो सिविल अभियांत्रिकी से अपना स्नातक किया है । शान्त स्वभाव की धनी अवंधति ने भले ही अभियांत्रिकी जैसी पेशेवर शिक्षा प्राप्त की हो पर लक्ष्य प्रसाशनिक सेवा रहा । अपनी सतत मेहनत और योग्यता से पहले डीएसपी और अब डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित होकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त किया है । गौरतलब है की अवंधति प्रधान के पिता गोपाल धुर्वे वायुसेना आमला सिविल प्रशासनिक विभाग में कार्यरत है एवं माता गृहणी है ।

आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग आयोजित प्रतिष्ठित राज्य सेवा परीक्षा में पहले उप पुलिस अधीक्षक डी एस पी और अपनी शिक्षा एव योग्यता के बल पर पुनः डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित होकर आमला का नाम रोशन करने वाली कु अवंधति प्रधान को आमला का गौरव बताते हुए विभिन्न सोसल मीडिया प्लेटफॉम के माध्यम से शुभकामनाए दी ।
वरिष्ठ समाज सेवी मुकेश खण्डेलवाल ने भी अवंधति प्रधान को सफलता के लिए शुभकामनाए प्रेषित की ।
पिता गोपाल धुर्वे से बात कर अवंधति प्रधान की सफलता एव उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।”बिटिया कु अवंधति प्रधान के द्वारा डिप्टी कलेक्टर जैसे महत्वपूर्ण पद पर चयनित होकर आमला को पुनः गौरांवित किया है प्रशासनिक अधिकारी के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सतत नीत नए आयाम स्थापित करे इस सफलता के लिए हम सभी की ओर से हार्दिक शुभकामनाए”
:- डॉ योगेश पंडाग्रे विधायक आमला सारणी









