प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चंबल अंचल के दौरे पर मुरैना में करेंगे विशाल जनसभा और रोड शो।
Prime Minister Narendra Modi will hold a huge public meeting and road show in Morena today during his visit to Chambal region.
संतोष सिंह तोमर
ग्वालियर / मुरैना। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंकी जा रही है।इस चुनावी समर में फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के तूफानी दौरों ने अन्य पार्टियों को पीछे छोड़ दिया है। इसी क्रम में आज चंबल अंचल के जिला मुरैना में पहली बार पीएम नरेन्द्र मोदी की सभा होने जा रही है। यह सभा शहर में 5वीं बटालियन पुलिस परेड ग्राउंड में होगी। यहां पुलिस ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए है। सुरक्षा के लिए एक हजार जवान तैनात किए गए हैं। जवानों का नेतृत्व करने के लिए एएसपी, एसपी और एडीजीपी रैंक के अधिकारियों की टीम तैनात की गई है। पीएम की सुरक्षा के लिए यहां दो दिन पहले ही एनएसजी की टीम मुरैना आ चुकी है। एनएसजी के हिसाब से सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए जा चुके हैं। बाहर से बड़ी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया है। मुरैना शहर की ओर आने-जाने वाले सभी मार्गों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
दिमनी प्रत्याशी तोमर ने लिया तैयारियों का जायजा
केंद्रीय मंत्री एवं दिमनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर सुबह के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए सभा स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों को देखने के साथ ही प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ हेलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक की मार्ग व्यवस्था में लगे अधिकारियों से भी चर्चा की।
तीन किलोमीटर क्षेत्र नो फ्लाई जॉन घोषित
हैलीपेड से कार्यक्रम स्थल तक 3 किलोमीटर के क्षेत्र को नो फ्लाई जोन घोषित किया गया है। पुलिस की मर्जी के बिना यहां कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। पीएम की सभा के लिए ग्वालियर-चम्बल संभाग से करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। इस सभा में पीएम मोदी के अलावा दिल्ली और भोपाल से भाजपा के दिग्गज नेता पहुंचने वाले हैं। एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान पूरी व्यवस्था पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
शहर में हाई अलर्ट, बनाए तीन सेफ हाउस
पूरा मुरैना शहर हाई अलर्ट मोड पर है। भाजपा जिलाध्यक्ष योगेशपाल गुप्ता की माने तो इस सभा में पीएम को सुनने के लिए एक लाख से अधिक लोगों की आने की संभावना है। संभाग के सभी बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में पीएम यहां लोगों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के मुरैना दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियों पूरी तरह मुस्तैद हैं। सुरक्षा की कमान संभाल रहे अधिकारियों ने हेलीपेड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक तीन सेफ हाउस तैयार किए हैं। पहला सेफ हाउस समर हाउस, दूसरा सेफ हाउस वीआईपी रोड स्थित जीवाजी क्लब और तीसरा सेफ हाउस पुलिस लाइन में रक्षित निरीक्षक के कार्यालय को बनाया गया है।