साढ़े सात करोड़ के घोटाले में देवांशु समेत 11 वन अफसरों पर कार्यवाही नस्तीबध्द हुई
Proceedings against 11 forest officers including Devanshu in scam worth Rs 7.5 crores aborted
Proceedings against 11 forest officers including Devanshu in scam worth Rs 7.5 crores aborted
भोपाल। राज्य विधानसभा में शुक्रवार को वन मंत्री नागर सिंह चौहान ने विधायक आरिफ मसूद को बताया कि जिला उमरिया वनमंडल में विगत वर्षों में साढ़े सात करोड़ रुपयों से अधिक की शासकीय राशि की हेरा-फेरी कर हानि का प्रकरण शासन के प्रकाश में आया था। इनमें तत्कालीन डीएफओ देवांशु शेखर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रचलित है जबकि सेवा निवृत्त डीएफओ डीएन कनेश के खिलाफ जांच पूर्ण हो प्रकरण निर्णय हेतु विचाराधीन है। सेवानिवृत्त डीएफओ एमएस भगदिया के खिलाफ समयावधि ज्यादा होने से कार्यवाही न कर प्रकरण वापस भेज दिया गया है। तत्कालीन डीएफ आरएस सिकरवार के खिलाफ जांच पूर्ण होकर प्रकरण निर्णय हेतु विचाराधीन है। आईएफएस देवांशु शेखर और बासु कनोजिया समेत 11 आरोपित अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाह न कर प्रकरण नस्तीबध्द कर दिया गया है।