November 21, 2024

कटनी के मुडवारा रेलवे स्टेशन परिसर के अंदर आने में विकलांग यात्री, सीनियर सिटीजन एवं मरीज को आने में हो रही परेशानी.

0

Person’s with Disability, senior citizens, and patients are facing difficulties in accessing the Katni Junction railway station premises.

Special Correspondent, Sahara Samachaar, Katni
कटनी, मुड़वारा स्टेशन में रोपवे नहीं होने से बुजुर्ग एवम विकलांग यात्रियों को फुट ओवर ब्रिज से स्टेशन के मुख्य द्वार तक आने में बड़ी कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा बहरहाल कटनी मुड़वारा रेलवे स्टेशन का क्षेत्रफल काफी बड़ा और विकसित है जिस वजह से फुट ओवर ब्रिज भी ऊंचाई के साथ-साथ काफी लंबाई में बने हुए जिससे बुजुर्ग एवं विकलांग यात्रियों को पांच नंबर से एक नंबर प्लेटफार्म तक आने में बड़ी ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी ही एक महिला यात्री संगीता पटेल पिता नरेंद्र पटेल उम्र 42 वर्ष निवासी न्यू कटनी जिनके पैर का ऑपरेशन हालही में हुआ था महिला के पैर में ऑपरेशन के दौरान पैर में रॉड डाली गई थी जो मंगलवार को ट्रेन क्रमांक 11465 सोमनाथ एक्सप्रेस के कोच नंबर 8902 006569 में भोपाल से कटनी मुडवारा स्टेशन पहुंची जहा स्टेशन के प्लेटफार्म 5 से 1 तक उक्त महिला को आना था लेकिन उनके परिजन महिला को प्लेटफार्म एक तक लाने में परेशान हो रहे थे इस दौरान महिला के परिजनों को परेशान होता देख वहां ड्यूटी पर मौजूद आर.पी.एफ निरीक्षक द्वारा उक्त महिला को व्हीलचेयर से प्लेटफार्म की साइडिंग से निकाल कर प्लेटफार्म एक तक लाया गया हालांकि कि कटनी में आरपीएफ स्टाफ द्वारा हमेशा से लोगों की मदद कर सरायनी कार्य करते हुए देखा गया है जिसकी खबरें पहले भी सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया की सुर्खियां बन चुकी है लेकिन सवाल यह उठता है मुड़वारा स्टेशन पर रोजाना हजारों की संख्या में यात्रियों का आवागमन होता है उसके बावजूद स्टेशन परिसर के अंदर विकलांग एवं सीनियर सिटीजन के लिए बखूबी इंतजाम किस तरह से है यह तस्वीर में सब कुछ बयां हो रहा है हालांकि कल निरीक्षण पर पहुंची जबलपुर पश्चिम मध्य रेल की जी एम श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय मुड़वारा स्टेशन के अलावा ग्रेट सेपरेटर के कार्यों के साथ साथ थर्ड रेल लाइन का निरीक्षण किया है लेकिन यात्रियों से जुड़ी ऐसी जरूरी सेवाओं का जिक्र अधिकारियों ने जबलपुर से पहुंची जी.एम से नहीं किया आखिर यह जरूरी सुविधाएं मुड़वारा स्टेशन पर कब तक बहाल होगी यह अभी भी प्रश्न बना हुआ है।

Sahara Samachaar; Katni; Railway Station;

अमूमन देखा गया है कि सुविधाएं ना होने के चलते कुछ अप्रिय घटना सामने आ चुकी है। बता दें कि कटनी उपनिरीक्षक अमर सिंह द्वारा कटनी मुड़वारा स्टेशन पर पहले भी इस तरह का सराहनीय कार्य कर चुके हैं जिसमे तीन पुरुष एवं दो महिलाओं की जान को बचा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

न्यूज़

slot server thailand super gacor

spaceman slot gacor

slot gacor 777

slot gacor

Nexus Slot Engine

bonus new member

https://www.btklpppalembang.com/

olympus

situs slot bet 200

slot gacor