रायबरेली सीट से राहुल गांधी एक लाख 20 हजार वोटो से आगे

Rahul Gandhi ahead from Rae Bareli seat by 3 lakh 98 thousand votes
Rahul Gandhi ahead from Rae Bareli seat by 1 lakh 20 thousand votes
लोकसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की गिनती जारी है। बता दें रुझानों में एनडीए ने बहुमत हासिल कर लिया है। खबर लिखे जाने तक एनडीए को 300 सीटें मिलती दिख रही हैं। वहीं इंडी गठबंधन के पास 200 से ज्यादा सीटें जाती दिख रही हैं। हालांकि कुछ राज्यों में बीजेपी को बड़ा नुकसान होता दिख रहा है।