देवास,सतवास में NIA की रेड, पाकिस्तान समर्थित गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल मामले में संदिग्ध से की पूछताछ.
Raids by the National Investigation Agency (NIA) in Devas and Satvas, in connection with the Pakistan-supported Gajwa-e-Hind module, have raised suspicions, leading to interrogations.
पाकिस्तान समर्थित गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल मामले में एनआईए ने मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में छापा मारा है। देवास जिले में रविवार सुबह एनआईए ने कार्रवाई कर एक संदिग्ध से पूछताछ की। सभी के मोबाइल और सिम जब्त किए हैं।नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में छापेमारी की। टीम रविवार सुबह देवास जिले के सतवास पहुंची, जहां एक संदिग्ध से चार घंटे पूछताछ की। संधिग्ध का मोबाइल और सिम एनआईए ने जब्त कर लिया है। कुछ आपत्तिजनक पाया जाता है तो एनआईए कार्रवाई करेगी।जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान समर्थित गजवा-ए-हिंद मॉड्यूल मामले में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने रविवार को कई राज्यों में छापेमारी की। इस दौरान एनआईए मध्य प्रदेश के देवास जिले के सतवास भी पहुंची। जहां टीम ने *सतवास* के मेवाती मोहल्ला निवासी लियाकत पिता इदु से पूछताछ की। एनआईए ने लियाकत का मोबाइल जब्त कर कागजी कार्रवाई की।बताया जा रहा है कि यदि मोबाइल जांच के दौरान कुछ आपत्तिजनक पाया जाता है तो एनआईए लियाकत को तलब करेगी।