राजाराम नागले तहसील अध्यक्ष, रेखा धुर्वे विकास खंड अध्यक्ष चुनी गई।

Rajaram Nagle was elected Tehsil President, Rekha Dhurve was elected Development Block President.
- सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से निर्विरोध किया समर्थन ।
हरिप्रसाद गोहे
आमला। अजाक्स आमला के तहसील एवं विकासखंड अध्यक्ष के निर्वाचन हेतु आवश्यक बैठक का आयोजन बिरसा मुंडा भवन आमला में किया गया। अजाक्स जिला अध्यक्ष दशरथ धुर्वे एवं संभागीय अध्यक्ष अनिल कापसे के मुख्य अतिथि में संपन्न बैठक में भारी संख्या में अजाक्स के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। सर्वप्रथम अजाक्स के तहसील अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ की गई जिसमें निवर्तमान तहसील अध्यक्ष रामानंद बेले द्वारा राजाराम नागले का नाम तहसील अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित किया गया जिसका उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा ध्वनिमत से समर्थन किया गया और नागले निर्विरोध अजाक्स के तहसील अध्यक्ष निर्वाचित हुए। वहीं विकासखंड अजाक्स अध्यक्ष पद हेतु श्रीमती रेखा धुर्वे के नाम का प्रस्ताव दिलीप उइके ने रखा जिनका भी समर्थन सभी सदस्यों ने ध्वनिमत से किया और श्रीमती रेखा धुर्वे निर्विरोध अजाक्स की विकासखंड अध्यक्ष निर्वाचित घोषित की गई। राजाराम नागले: नवनिर्वाचित तहसील एवं ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा अपने उद्बोधन में संगठन को सक्रियता के साथ चलाने तहसील एवं विकासखंड की उत्कृष्ट छवि बरकरार रखने का संकल्प दोहराया गया बैठक में संभागीय एवं जिला अध्यक्ष के साथ ही बैतूल ब्लॉक अध्यक्ष श्री मुकेश उपराले, शेषराव चौकीकर,रामानंद बेले, देवानंद धुर्वे, शिवप्रसाद गुजरे, दिनेश सोनारे, हरिदास पाटिल, नत्थू उइके, रिंदों उइके, संगीता धुर्वे, गीता इवने, राजेश सिंगड़े, कलीराम इवने, दवतसिंह धुर्वे, अशोक धुर्वे, हीरालाल वाडिवा, संदीप बिसंद्रे, गोरेलाल उइके, दीनूसिंह धुर्वे, अखिलेश राजनेगी, चंद्रपाल उइके, वाडिवा सर कोठीया, जगदीश निरापुरे ,श्यामसिंह धुर्वे, सुनील मर्सकोले, दिलीप उइके, हरिदास बड़ोदे, राजू उइके, बालाराम मर्सकोले, सुभाष सिरसाम सहित भारी संख्या में अजाक्स के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे कार्यक्रम को संभागीय अध्यक्ष अनिल कापसे जिला अध्यक्ष दशरथ धुर्वे बैतूल ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश उपराले निवर्तमान तहसील अध्यक्ष रामानंद बेले शेषराव चौकीकर एवं नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष राजाराम नागले नवनिर्वाचित विकासखंड अध्यक्ष श्रीमती रेखा धुर्वे द्वारा संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिवप्रसाद गुजरे तथा आभार प्रदर्शन देवानंद धुर्वे द्वारा किया गया।