जबलपुर में रानी दुर्गावती मित्र मंडल का भव्य आयोजन, देवी प्रतिमा स्थापना और गरबे में उमड़ा जनसैलाब

Rani Durgavati Mitra Mandal organised a grand event in Jabalpur, with a huge crowd gathering for the installation of the goddess’s idol and Garba.

जितेंद्र श्रीवास्तव
जबलपुर। नवरात्र महोत्सव के अवसर पर शहर का माहौल भक्ति और उल्लास से सराबोर रहा। रानी दुर्गावती मित्र मंडल, गुलौआ चौक गढ़ा जबलपुर में भव्य देवी मां की प्रतिमा की स्थापना की गई। समिति अध्यक्ष संजय राठौर और मित्र मंडल के सदस्यों ने प्रतिमा स्थापना कर नगरवासियों को धार्मिक आस्था से जोड़ने का संदेश दिया।
प्रतिमा स्थापना के साथ ही भव्य गरबा का आयोजन किया गया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे श्रद्धालुओं ने देवी गीतों पर देर रात तक गरबे की प्रस्तुतियां दीं। माता रानी के जयकारों और भक्तिमय संगीत से पूरा क्षेत्र गूंज उठा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के आयोजन न सिर्फ धार्मिक उत्सव का हिस्सा हैं बल्कि समाज में आपसी एकता और भाईचारे को भी बढ़ावा देते हैं।