जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान आंगनबाड़ी केंद्रों पर न तो बिजली न ही पेयजल, बच्चों करना पड़ रहा परेशानियों का सामना
Responsible people are not paying attention to Anganwadi centers, neither electricity nor drinking water.
कटनी, ढीमरखेड़ा। सुख सुविधाओं के लिए पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा समस्याओं से संबंधित जांच पड़ताल की जरूरत नहीं समझते एक और जहां प्रशासन अच्छी व्यवस्था और जल जीवन मिशन योजना के तहत जगह जगह पानी की समस्या को दूर करने का दावा कर रहा है। इसी बीच जल जीवन मिसन के काम में लापरवाही सामने आई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम खमतरा के आंगनबाड़ी केंद्र में न तो बिजली कनेक्शन आ रहा और न बच्चों को पेयजल की सुविधा मिल रही है।
दरअसल, जिले की ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम खमतरा के आंगनबाड़ी केंद्र में एक साल पूर्व जल जीवन मिशन योजना के तहत पीएचई विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों में हैंडपंप में सबमर्सिबल डाला गया था। इसके साथ ही पानी की टंकी लगाई गई और हैंड वॉश का निर्माण भी करवाया गया। लेकिन केंद्र में विद्युत व्यवस्था न होने के कारण सरकार की मंशा अनुसार छोटे बच्चों को पेयजल की व्यवस्था केंद्र में नहीं मिल पा रही है।
जानकारी के अनुसार झिन्ना पिपरिया और जिर्री गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बताया कि 1 वर्ष से ये समस्या जारी है। मीटर लगा हुआ है लेकिन कनेक्शन नहीं। इसके बाद भी कुछ केंद्रो में बिल आ रहा है। सरकार के लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी जिम्मेदार विभाग की लापरवाही का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। बच्चों को पेयजल के लिए परेशान होना पड़ रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने कलेक्टर मुख्यमंत्री और यहां तक की प्रधानमंत्री से समस्या निराकरण करने की मांग की हैं।
अब देखना यह होगा की जिम्मेदार विभाग के द्वारा क्या व्यवस्था की जाती है