खुलासा : लोहे के पाइप के सहारे खड़ा कर दिया स्ट्रक्चर… छत गिरने से हुई थी 5 मजदूरों की मौत
Revealed: The structure was erected with the help of iron pipes… 5 laborers died due to roof collapse.
महू ! चोरल गांव में निर्माणाधीन रिसॉर्ट के कॉटेज की छत गिरने के मामले में कई सवाल खड़े रहे हो रहे हैं। हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। रिसॉर्ट में छह कॉटेज बनाए जा रहे थे। साथ ही दो मंजिला स्ट्रक्चर अलग बन रहा था।
एक कॉटेज करीब 400 स्क्वेयर फीट में निर्माण हो रहा था। यह स्टील स्ट्रक्चर डिजाइन पर बनाया जा रहा था। साथ ही छत डालने के दौरान सपोर्ट के रूप में प्लाई लगा दी गई थी। कॉटेज की जांच करने वाले पीडब्ल्यूडी के एसडीओ हरेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि यह स्टील स्ट्रक्चर डिजाइन फेल्योर है।
साइज के अनुसार एंगल और डिग्री का रखा जाता है ध्यान
दो तरह से कोई भी स्ट्रक्चर बनाया जाता है। एक आरसीसी और दूसरा स्टील या आयरन डिजाइन स्ट्रक्चर होता है। दोनों की डिजाइनिंग विस्तृत रूप से की जाती है। स्टील स्ट्रक्चर में साइज के अनुसार एंगल और डिग्री को ध्यान में रखकर डिजाइन तैयार की जाती है।
इसमें किस तरह के स्टील का उपयोग करना है, कितने एमएम यानी मोटाई चौड़ाई के स्टील का उपयोग करना है, साथ ही उसे सही तरह से जोड़ना, बीम कॉलम किस पर रेस्ट करेगा और उस पर छत डालने के लिए सभी तरह की सावधानियों को ध्यान में रखकर डिजाइन बनाई जाती है।
इंदौर के करीब बड़ा टूरिस्ट स्पॉट
इंदौर के करीब चोरल बड़ा टूरिस्ट स्पॉट है। यहां हर दिन बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। इसके साथ ही मानसूनी बारिश के बाद यह इलाका प्राकृतिक सुंदरता से भर जाता है। जानकारी के मुताबिक पर्यटकों के रुकने के लिए ही यह कॉटेज बनाए जा रहे थे।
Techno rozen Awesome! Its genuinely remarkable post, I have got much clear idea regarding from this post . Techno rozen
Real Estate I like the efforts you have put in this, regards for all the great content.